28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

Liver के लिए बेहद खतरनाक है ये चीज़े, आज ही छोड़े;वरना पड़ जाएगा भारी….

Liver शरीर का जरूरी अंग है. ये पाचन समेंत कई क्रियाओं में मदद करता है. लिवर का हेल्दी रहना बेहद जरूरी है. गलत खान-पान लिवर पर बुरा असर डालता है. ये चीजें कई बार लिवर डैमेज की वजह बन जाती हैं. अगर लिवर को हेल्दी रखना है तो डाइट पर ध्यान देना जरूरी है. कुछ चीजें इसके लिए बहुत खतरनाक हैं. इनसे परहेज करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि लिवर को हेल्दी रखने के लिए कौन सी चीजें नहीं खाना चाहिए.

Liver 

जंक फूड

आजकल जंक फूड खाने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. जंक फूड खाने में जितना टेस्टी लगता है, सेहत के लिए उतना ही खतरनाक है. जंक फूड को पचाना आसान नहीं होता है. ये लिवर को नुकसान पहुंचाता है. जंक फूड से दूरी बनाना ही बेहतर है.

पेनकिलर और सप्लीमेंट्स

दवाइयां भी लिवर पर बुरा असर डालती हैं. कई लोग हर छोटे दर्द पर पेनकिलर खाते हैं, ऐसा करने से दर्द से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन लिवर को बड़ा नुकसान होता है. कई लोग फिट रहने के लिए सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं, ये भी लिवर के लिए खतरनाक हैं.

प्रोसेस्ड फूड

प्रोसेस्ड फूड और पैक्ड फूड लिवर के लिए अच्छा नहीं है. अगर आप आए दिन पेस्ट्री, केक, बिस्किट और चिप्स जैसी चीजें खाते हैं तो लिवर बर बुर असर पड़ सकता है. लिवर को हेल्दी रखना है तो ऐसी चीजें खाने से बचना चाहिए.

शराब

शराब लिवर के लिए बेहद खतरनाक है. शराब से लिवर में फैट जमा होने लगता है, जो लिवर को नुकसान पहुंचाता है. शराब सिरोसिस की वजह भी बनती है. अगर लिवर को हेल्दी रखना है तो शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

Read More: हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज? दर्द से निजात पाने के लिए खाएं ये फूड्स…..

नमक और शक्कर

शक्कर और नमक ऐसी चीजें हैं जो लगभग हर खाने के सामान में डाली जाती हैं. कई लोग तेज नमक और बहुत मीठा सामान खाते हैं. स्वाद के लिए तो ठीक है, लेकिन ज्यादा नमक और शक्कर खाने से लिवर को नुकसान पहुंच सकता है.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles