26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

कांग्रेस नेता ने अपनी किताब में खोले कांग्रेस के काले राज…..

हाल ही में कांग्रेस के एक नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने अपनी एक नई किताब ’10 Flash Points; 20 Years – National Security Situations that Impacted India’ में अपनी ही पार्टी की पोल खोल कर रख दी है। जिसको लेकर लोगों के बीच हं गामा मचा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने मनमोहन सरकार (Manmohan Singh) पर सवाल उठाया है। इस बीच बीजेपी ने भी कांग्रेस (Congress), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सवाल उठाया है।

किस तरह कांग्रेस ने कबुल की अपनी गल ती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gourav bhatiya) ने कहा कांग्रेस (Congress) के लिएअपनी गलतियों को कबूलना ही सही होगा। क्योंकि हर भारतीय की तरह हमे भी अच्छा नहीं लगा है। आज ये स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस की सरकार वास्तव में नकारा थी। जिसको राष्ट्र सु रक्षा जैसे मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं था। क्या इस पर सोनिया-राहुल जवाब देगें। ये सवाल बीजेपी इसलिए उठा रही है ताकि इन सवालों को उत्तर देश की जनता तक पहुंचाया जा सके। सोनिया गांधी से सवाल है कि उन्होनें भारतीय सेना को खुली छूट क्यों नहीं दी।

एयर स्ट्रा इक पर क्या बोले गौरव भाटिया?

गौरव भाटिया ने बताया कि जब हमारी सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मनमोहन सिंह से अनुमति मां ग रही थी। तब सेना को ये अनुमति क्यों नहीं मिली। हमारी बीजेपी सरकार ने पुलवामा मामले पर सर्जिकल स्ट्रा इक की और पाकिस्तान में घुसकर उसको जवाब दिया। परन्तु 26/11 मामले के बाद सेना को इस तरह की अनुमति नहीं दी। अगर इस तरह की अनुमति दी गई होती तो दोबारा पाकिस्तान भारत की ओर नहीं देखता।

Also Read:- किसानों को ट्रेनिंग देंगे,समझाएंगे फिर लागू करेंगे ये तीनों कानून- कृषि मंत्री, देखें वीडियो….

राहुल गांधी के बारे में कही ये बात

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने शही दों का मजाक उड़ाया है। उनहोनें आगे बताया कि जब हमारे देश में हमला हो रहा था, तो एक अखबार की खबर है कि राहुल गांधी सुबह तक नाच-गाना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कह दिया कि इमरान खान तो हमारा बड़ा भाई है। जो शहा दत हमारे पुलिस वालों और कमांडो ने दी उसका इस तरह मज़ाक उड़ाया जा रहा है। आपको बता दे कि पीएम मोदी के राज में भारत ने दिखाया है कि भारत भी जवाब दे सकता है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles