28.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

भाजपा सांसद वरुण गांधी TMC हो सकते है शामिल….

आपको जान कर आश्चर्य होगा कि वरुण गांधी जो पीलीभीत से BJP सांसद है । उनके बारे में खबर आ रही है कि वरुण गांधी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की सं भावना जताई जा रही है। अगले हफ्ते दिल्ली (Delhi) दौरे के दौरान टीएमसी ( सुप्रीमो ममता खुद बात आगे बढ़ा सकती है। जानिए विस्तार से पूरी खबर।

क्यों नाराज है BJP से वरुण गांधी

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता (Senior Leader) द्वारा बताया जा रहा कि वरुण गांधी (Varun Gandhi)भाजपा (BJP) से नाराज चल रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC)) में BJP के सांसद वरुण गांधी के शामिल होने की सं भावना जताई जा रही है। अगले हफ्ते ये बात खुद टीएमसी सुप्रीमो ममता बेनर्जी (Mamta Benarji) आगे बढ़ा सकती है। सूत्रों के द्वारा पता चल रहा है कि सांसद(MP) दानिश अली  जो पहले जेडीएस (JDS) से बसपा (BSP)  में शामिल हुए थे वो भी टीएमसी (TMC) का दामन थाम सकते हैं। वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह नहीं मिलने से दोनों नाराज है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वरुण गांधी टीएमसी में शामिल हो सकते है।  क्योंकि वो जानते कि वो कांग्रेस में शामिल नही हो सकते है। शायद इसीलिए वो टीएमसी के संपर्क में हैं।

क्या बोले लखीमपुर पर वरुण गांधी

वरुण गांधी वर्ताव से पता चल रहा कि वो BJP को छोड़ सकते है । हाल ही में उन्होंने लखीमपुर  हुई घ टना की निंदा की थी।  महात्मा गांधी की जयंती पर नाथूराम गोडसे के खिलाफ भी मुखर हुए थे। सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर में हुई घ टना का एक वीडियो ट्वीट किया था। यंही नही एक पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ से गन्ना का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी। वो लगातार सरकार को घेर रहे हैं।

Read Also:-करतारपुर गुरुद्वारा पहुंचे सिद्धू ने पाकिस्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे !

कौन कौन हुआ TMC में शामिल

तृणमूल कांग्रेस (TMC) त्रिपुरा व गोवा के बाद तीन और राज्यों (States) उत्तर प्रदेश, असम व मणिपुर में अपने पार्टी (Party) का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 29 सितंबर को कोलकाता आकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुई जिन्हों फ्लेरियो ने अपने समर्थक नेताओं (leaders) के साथ टीएमसी में शामिल हुए है। 25 अक्तूबर को कांग्रेस नेता कमलापति त्रिपाठी के पौत्र राजेशपति त्रिपाठी और उनके बेटे ललितेशपति त्रिपाठी तृणमूल में शामिल हुए। फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली गोवा दौरे के दौरान टीएमसी में शामिल हुई थी। गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का वीडियो ट्वीट कर वरुण गांधी ने लिखा है कि बड़े दिलवाले नेता थे

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles