21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Diabetes के ये हैं खास लक्षण! ब्लड शुगर बढ़ते ही होता है ये…

Diabetes का निदान करने के लिए ब्लड शुगर टेस्ट सबसे सटीक और आसान तरीका है. लेकिन आप अपने हाथों पर ध्यान देकर भी मधुमेह का पता लगा सकते हैं. दरअसल, जब शरीर में ब्लड शुगर हाई होने लगता है तो हाथों के रंग और दिखावट में बदलाव आने लगते हैं. हाथ पर दिखने वाले डायबिटीज के इन लक्षणों के बारे में अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (AAD) ने जानकारी दी है.

Diabetes की पहचान हाथ से कैसे कर सकते हैं ?

डायबिटीज क्या है? खून में ग्लूकोज अनियंत्रित होने पर डायबिटीज होती है. AAD के मुताबिक, हाथ पर अगर अलग तरह के निशान, बनावट या रंग दिखता है, तो यह शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत हो सकता है. आपको डायबिटीज के इन लक्षणों को बारीकी से पहचानकर डायबिटीज के उपाय अपनाने चाहिए. आइए जानते हैं कि डायबिटीज के कारण हाथ पर कौन-से संकेत दिखते हैं?

ये हैं डायबिटीज के संकेत

डायबिटीज बढ़ने से क्या होता है? जब डायबिटीज बढ़ती है, तो हाथ पर पीले, लाल या भूरे रंग के निशान हो सकते हैं. मधुमेह के इन निशानों की शुरुआत छोटे-छोटे दानों से होती है. जो कुछ समय में सूजन और हार्ड स्किन के साथ बड़े पैच बन जाते हैं. इसे Necrobiosis Lipoidica कंडीशन कहते हैं.

त्वचा का गहरा होना

Diabetes

ज्यादातर कोहनी और कांख के पास डायबिटीज दिखता है. इसमें त्वचा का रंग बैंगनी जैसा गहरा होने लगता है. स्किन के कलर में ये बदलाव होने का मतलब है कि खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ रही है. यह प्री-डायबिटीज का लक्षण है, जिसे Acanthosis Nigricans भी कहते हैं.

हाथ पर छाले होना

Diabetes symtoms

इसके कारण हाथ पर छाले होना एक दुर्लभ लक्षण है. लेकिन कई बार डायबिटिक पेशेंट के हाथों पर बड़े छाले हो जाते हैं. यह दो या उससे ज्यादा भी हो सकते हैं. लेकिन इन छालों में दर्द नहीं होता है.

इंफेक्शन

infections in diabetes

बार-बार हाथ पर स्किन इंफेक्शन होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि, यह आपके डायबिटीज का शिकार बनने का संकेत हो सकता है. इस इंफेक्शन में स्किन पर जलन, सूजन और दर्द होता है. वहीं, छोटे-छोटे दानों के साथ खुजली भी हो सकती है.

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles