23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

पुरातत्वविदों को जमीन के अंदर से मिले 20 घर और एक हज़ार साल पुराना खज़ाना! जिसने भी देखा वो रह गया हैरान..

सूडान की राजधानी स्टॉकहोम के टेबी कस्बे में उत्खनन कर रहे पुरातत्वविदों को करीब एक हजार साल पुराना खजाना मिला है. यह खजाना चांदी का है, जिसमें ज्वेलरी से लेकर कई चीजें शामिल हैं. पुरातत्वविदों को खुदाई में मिले 20 से ज्यादा प्राचीन घरों के अंदर मलबे में से यह खजाना मिला है. खुदाई में शामिल एक पुरातत्वविद का कहना है कि जब खजाना निकला तो उसमें रखे करीब एक हजार साल पुरानी ज्वेलरी पर नई जैसी चमक थी.

दरअसल, स्टॉकहोम के बाहरी इलाके में बसे टेबी में पुरातत्वविद वाइकिंग एज सेटलमेंट की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान पुरातत्वविदों को 20 घर और इमारतों के मिले. इन्हीं में से एक बिल्डिंग के फर्श के नीचे खजाने की खोज की गई. हालांकि, फर्श की हालत को काफी खराब थी, लेकिन खजाना काफी सही हालत में में पुरातत्वविदों को मिला है.

पुरातत्वविद इसे देखकर रह गए हैरान

प्राचीन चांदी के खजाने में पुरातत्वविदों को करीब 8 नेक रिंग , दो बाजू पर पहनने वाली रिंग, एक अंगूठी, दो माला और 12 ऐसे कॉइन मिले, जिन्हें शायद पेंडेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता होगा. सारी ज्वेलरी एक मिट्टी के बर्तन में रखी थी. बर्तन के अंदर से काफी ज्वेलरी ऐसी निकली, जिसकी हालत काफी ठीक थी. इसका फायदा पुरातत्वविदों को उनकी जांच के दौरान मिलेगा.

archaeologists

सूडान की प्राचीन साइट पर उत्खनन का काम कर रही पुरातत्वविद मारिया लिंगस्ट्रोम ने कहा कि यह कुछ ऐसा है, जिसका जीवन मे अनुभव एक बार ही हो पाता है. मारिया ने बताया कि जब उनकी टीम को खजाना दिखा तो उन्होंने आराम से उसे बाहर निकालना शुरू किया. सबसे पहले एक-एक करके नेक रिंग निकाले गए.

Read More: 2.3 फुट के अजीम और 3 फुट की बुशरा का हुआ निकाह, देखिए ये अजब गजब प्रेम कहानी…

नई जैसी हालत में मिली ज्वेलरी

मारिया ने बताया कि नेक रिंग के बाद भी ज्वेलरी लगातार निकलती जा रही थी, जिसने उन्हें और ज्यादा उत्साहित कर दिया. मारिया ने बताया कि एक हजार साल पुराने होने के बावजूद ज्वेलरी की कंडीशन नहीं खराब हुई. उन्हें इतने अच्छे से जमीन के नीचे दबाया गया था कि इतने समय बाद भी वे सब नए जैसे थे.

पुरातत्वविदों के अनुसार, जो सिक्के मिले हैं, वो वाइकिंग एज के दौरान होने वाले कारोबार समेत कई चीजों का उदाहरण है. खास बात है कि खजाने में जो कॉइन मिले, वे इग्लैंड समेत कई देशों से भी ताल्लुक रखते हैं. वहीं कई ऐसे सिक्के भी हैं, जो अरब देशों के बताए जा रहे हैं. एक यूरोपियन कॉइन तो काफी ज्यादा दुर्लभ बताया जा रहा है.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles