जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) ने विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) को लेकर एक अहम बयान दिया है। ट्रेन में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा अंडरवियर और बनियान पहन कर घूमने पर पर सांसद अजय मंडल ने जवाब देते हुए कहा है कि गोपाल मंडल नशे में थोड़ा इधर उधर हो जाते हैं। सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल हमारी पार्टी के विधायक हैं। यह हर कोई जानता है कि गोपाल मंडल अच्छे व्यक्ति हैं। पहले वे कभी भी कोई अनुचित कार्य नहीं करते हैं। लेकिन 2 पैक लगाने के बाद इधर उधर होने लगते है।
समाज हम से सीखता है–अजय मंडल
जेडीयू सांसद अजय मंडल ने कहा, “हम जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता के बीच अच्छे से व्यवहार करना हमारा कर्तव्य है। हम जो कुछ भी करते हैं समाज उस पर नजर रखता है। उसी काम को समाज सीखने की कोशिश करता है। गोपाल मंडल 2 सितंबर को तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जिस तरह से घूम रहे थे वह स्वीकार्य करने योग्य नहीं था।”
किसी भी निर्णय लेने से पहले परिस्थिति को समझना जरूरी
जेडीयू सांसद गोपाल मंडल के पक्ष में बात करते हुए कहते हैं कि किसी भी तरह के निर्णय पर पहुँचने से पहले उनकी परिस्थिति को देखना जरूरी होता है। उन्हें शौच लगी थी, वे कपड़ा पहनकर बाथरूम में नहीं जा पा रहे थे। लेकिन बनियान पहनने के बाद उन्हें कम से कम एक गमछा या तौलिया लपेट लेना चाहिए था। जानकारी के मुताबिक गोपाल मंडल के ऊपर रेलवे पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अर्जी दी है। मामला अब भोजपुर जिले में भेज दिया गया है। प्रहलाद पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की गोपाल मंडल उस समय लोगों की बात नहीं मान रहे थे।
Also Read:- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे सवाल
यात्रियों के अनुसार विधायक ने उनके साथ इस दौरान अच्छे से बातचीत नहीं की। बाद में विधायक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनका पेट अच्छा नहीं था और जल्दी में शौचालय जाने के दौरान वे तौलिया नहीं लपेट सके। अंडरवियर और बनियान वाली तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी। जिसके बाद विधायक ने किसी तरह मामले को छुपाने की कोशिश की। इसी मामले में अब जेडीयू सांसद का बयान सामने आया है।