23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ सिलेक्शन !

आपको बता दें कि फिलहाल ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम का चयन हो गया है। आखिर इस टीम में कौन-कौन से प्लेयर होंगे और किस प्लेयर को टीम से बाहर किया गया है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इस टीम को चेतन शर्मा के साथ ही साथ 15 सदस्यों की  टीम ने खिलाड़ियों का निर्णय लिया है। टीम में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए चयनकर्ता ने पहले से ही विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दोनों से मुलाकात कर चुके हैं। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

कोविड के कारण क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं अतिरिक्त खिलाड़ी

आपको बता दें कि टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे और कौन खिलाड़ी टीम से बाहर होने वाले हैं। इस बात की जानकारी सोमवार यानी आज या फिर मंगलवार की सुबह दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कोविड को देखते हुए क्रिकेट टीम द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी अपने साथ ले जाया जा सकता है। साथ ही आपको बताते चलें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेला जाएगा।

आईसीसी पुरुष T20 खेल का आयोजन 24 अक्टूबर को होगा

आईसीसी पुरुष T20 खेल का आयोजन सबसे पहले भारत में 24 अक्टूबर को होगा। 24 अक्टूबर को भारत तथा पाकिस्तान के बीच खेल का आयोजन होने की संभावना है। मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारियों और एक सिलेक्टर ने टीम इंडिया का सिलेक्शन होने की जानकारी दी है। बीसीसीआई के अनुसार चौथे टेस्ट मैच का परिणाम आने के बाद उसी आधार पर क्रिकेट टीम के घो षणा की जाएगी।

Also Read:- हनुमान भक्त भारतीय मूल का क्रिकेटर बना दक्षिण अफ्रीका का कप्तान……

6 सितंबर को दी जाएगी टीम की जानकारी

अगर भारत की टीम इस क्रिकेट मैच में जीत जाती है तो टीम के बारे में जानकारी 6 सितंबर की शाम को दी जाएगी। अगर 6 सितंबर की शाम में किसी वजह से जानकारी नहीं दी गई तो मंगलवार की सुबह यानी 7 सितंबर को निश्चित ही टीम की घो षणा की जा सकती है। सूत्रों के द्वारा बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि “यह टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा। अगर मैच के परिणाम जल्दी आता है तो शाम को ही टीम के बारे में जानकारी दी जाएगी।”

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles