कांग्रेस (Congress) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे थे। जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) जाने की जानकारी उन्होंने पहले ही अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल के माध्यम से दे दी थी। इसके बाद भी राहुल गांधी काफी चर्चा का विषय बने थे। क्योंकि कई लोग उन्हें बार-बार यह जवाब दे रहे थे कि राहुल गांधी चुनाव के कारण मंदिर (Temple) में दर्शन करने गए हैं। कुछ राजनेता भी उन पर सवाल कर रहे थे कि अगर वह दर्शन करने जा रहे हैं तो इसमें लोगों को बताने की क्या जरूरत है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
राहुल गांधी ने कहा नहीं देंगे कोई राजनीतिक बयान
जम्मू जाने से पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि वह जम्मू पहुंच कर कुछ भी ऐसा बयान नहीं देंगे जिससे दूसरे दलों को उन पर राजनीति करने का मौका मिले। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह केवल दर्शन करने आए हैं। इसलिए वह कुछ भी ऐसा राजनीतिक बयान नहीं देंगे। जिससे किसी अन्य लोगों को लगे कि वह जम्मू में राजनीति करने गए हैं। इस बयान के बाद ही उन्होंने जीएसटी, नोटबं दी, और बेरोजगारी पर बात करते देखे गए हैं।
राहुल गांधी ने कहा मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी वह जम्मू-कश्मीर आते हैं, तो उन्हें लगता है कि वह अपने घर आ गए हैं। अपनापन दिखाते हुए उन्होंने जम्मू वासियों से कहा कि उनके परिवार का जम्मू कश्मीर से बहुत ही पुराना रिश्ता है। आगे कहा कि मैं और मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है। एक समय में जम्मू कश्मीर में उनके परिवार का आना जाना लगा ही रहता था। इसके बाद ही कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जवाब देते देखे गए हैं। पूरे संसार को यह पता है कि राहुल गांधी के परिवार का जम्मू कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses workers convention in Jammu.#JammuWithRahulGandhi
https://t.co/TpplbC9TWW— Congress (@INCIndia) September 10, 2021
Also Read:- जानिए कौन हैं BJP की Priyanka Tibrewal…
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे जवाब
कई सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी को जवाब देते हुए देखे जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी को ट्वीट कर कहते हैं कि उनका जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना। उनके परिवार वालों ने ही तो जम्मू कश्मीर का आधा हिस्सा पाकिस्तान को दिया था। क्या अब वे यह चाहते हैं कि यह हिस्सा भी पाकिस्तान को दे दे। वहीं कुछ अन्य यूजर्स राहुल गांधी की बातों पर चटकारे लेते हुए देखे जा रहे हैं। हम आपके लिए कुछ ट्वीट्स संलग्न कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद आप सहमत हो जाएंगे कि आखिर किस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी को जवाब दे रहे हैं।
Jab kashmiri pandit bhagaye gaye the tab kha tha congress
— Amartya Bhardwaj (@AmartyaBhardwa3) September 10, 2021
https://twitter.com/Ravindr14670837/status/1436321420393336841?s=20
जब कश्मीरी पंडित अपने घर से बेघर हुए उनका कत्लेआम हो रहा था लाखों की तादाद में घर छोड़ कर भागे थे ।तब कहां थे ये महाशय ।ये तो air conditione घर में बैठे सत्ता का सुख भोग रहे थे।
ये महाशय बहुत दोगले और सत्ता के भूखे है ।देश के जनता को अब मगर मच्छ के आंसू से नही बहका सकते ।— विपिन प्रधान ( एक भारतीय ) मोदी का परिवार (@VIPINPRADHAN8) September 10, 2021
नोटंकी बंद करिए ..काश्मीरी पंडितों की इस दुर्दशा के ज़िम्मेदार भी आपका परिवार/पार्टी हे
— जीतू भाई (@jitendr30676532) September 10, 2021