26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

कोविड में भी पीएम मोदी की प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं, जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन से निकले आगे…देखिए लिस्ट

जैसा कि हमे पता इस समय पूरा विश्व(World) कोविड का सामना कर रहा है। और भारत(India) अब स्थिति से निकलने की ओर अग्रसर है। भारत(India) ने खुद कोविड से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर लिया है और विश्व मे सबसे तेजी से वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम भी भारत मे श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोविड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले नेताओं(Politician) में शीर्ष स्थान पर है।

विश्व के लोकप्रिय नेताओं में से एक मोदी

कोविड के समय मे भी जिस तरह से पीएम मोदी(PM Modi) ने देश की कमान संभाली है, उसने एक बार फिर पीएम मोदी(PM Modi) को सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हो गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ओर से किए गए सर्वे की माने तो अन्‍य विश्व भर के नेताओं की तुलना में नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि  मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे से मिले डेटा के मुताबिक, कोविड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) अमेरिका(America), ब्रिटेन(Bratain), रूस(Russia), ऑस्ट्रेलिया(Australia), कनाडा(Canada), ब्राजील(Brazil), फ्रांस(France) और जर्मनी(Germany) सहित 13 देशों के अन्य नेताओं में शीर्ष स्थान पर है।

ये भी पड़े: आयशा सुल्ताना के समर्थन में अब्दुल हमीद समेत 15 नेताओं ने दिया एक साथ इस्तीफ़ा, भाजपा के कड़े फैसलों को बताया कारण

‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नेताओं की रैंकिंग करता है ट्रैक

गौरतलब है कि अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ विश्व भर के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करता है। आपको बता दें कि इस सर्वे से पता चलता है कि किसी देश के नागरिक उस देश के नेता के बारे में क्या राय रखते हैं और उन्हें कितना पसंद करते हैं। भारत में 2,126 वयस्कों पर इस सर्वेक्षण को किया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया।  जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें उस काबिल नहीं पाया है।

विश्व नेताओं की कितनी है अप्रूवल रेटिंग

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ समय-समय पर विश्‍व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करता रहता है। इस सर्वेक्षण से हमे पता चलता है कि देश के नागरकि अपने नेताओं के बारे में क्‍या राय रखते हैं और उन्‍हें कितना फीसदी पसंद करते है आदि। आपको बता दें कि इस सर्वेक्षण में इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के अप्रूवल रेटिंग 65%, मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63%, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 54%, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल 53%, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 53%, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 48%, और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 44% है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से भी अधिक प्रसिद्ध है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles