26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

श्रद्धा के हत्यारे के बचाव में आए सलमान खुर्शीद? और उधर लापता परिवार की तलाश में जुटी पुलिस…..

इन दिनों इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि आखिर कैसे आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा नाम की हिन्दू लड़की की ह त्या कर के शव के 35 टु कड़े किए और उन्हें अपने फ्रिज में डाल रखा था. अब इस घटना को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी व बीजेपी में वाक् युद्ध छिड़ गया है. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आगाह किया था कि अगर देश में एक मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब जैसे हत्यारे पैदा होंगे और हम अपने समाज की रक्षा करने में समर्थ नहीं हो पाएँगे.

उन्होंने गुजरात के कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आफ़ताब जैसे ह त्यारे हर शहर में पैदा न हों, इसके लिए देश में एक मजबूत नेता का होना आवश्यक हैं. उन्होंने आगे कहा था कि इन्हीं कारणों से 2024 में नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अति आवश्यक है. अब इस बयान के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी एक तरह से आफताब के बचाव में उतर आई है. पार्टी नेता सलमान ख़ुर्शीद के बयान से विवाद पैदा हो गया है.

एक खबर के अनुसार, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पूछा है कि क्या सीएम सरमा ‘आफ़ताब’ शब्द का अर्थ जानते हैं? फिर उन्होंने समझाया कि ‘आफताब’ का मतलब सूर्य होता है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये कहा. हम आपको बता दें कि श्रद्धा वॉकर ह त्याकांड में पुलिस को अब आफताब के परिवार की तलाश है, जो लापता है. मुंबई के मीरा रोड स्थित उसका फ़्लैट खाली है. दीवाली के आसपास परिवार यहाँ रहने आया था.

श्रद्धा

Read More: Shraddha Murder Case: आफ़ताब श्रद्धा को जबरदस्ती खिलाता था ये! जानकर उड़ जाएंगे होश……

श्रद्धा जिस कंपनी में काम करती थी, उसके मैनेजर करण बारी का बयान भी पुलिस दर्ज करेगी. उन्होंने जानकारी दी है कि नवंबर 2020 में श्रद्धा ने उन्हें आफताब द्वारा पीटे जाने की बात बताई थी. करण ने अपने एक परिचित को श्रद्धा की मदद के लिए भी भेजा था. आफताब का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें वो अपने घर से कुछ लेकर जाता दिख रहा है. हत्या में प्रयुक्त हथि यार भी बरामद होने की बात कही जा रही है.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles