21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

जो बाइडेन की पोती ने रचाई शादी, दूल्हे का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप…

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडन और पीटर नील की शनिवार को शादी हुई. व्हाइट हाउस के इतिहास में यह 19वीं शादी है. यह सामान्य शादी समारोह था. कोई टेंट नहीं लगा था. शादी समारोह से पहले मेहमान आने लगे. नाओमी एक वाशिंगटन में वकील है. उसके पिता हंटर बाइडन और मां कैथलीन है. कैथलीन हंटर की पहली पत्नी हैं.

नाओमी की शादी व्हाइट हाउस के इतिहास में 19वीं शादी थी. यहां पहली बार शादी 1812 में हुई थी. उस समय तत्कालीन प्रथम महिला डाली मैडिसन की बहन ने सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जज से शादी रचाई थी. व्हाइट हाउस के 200 से अधिक सालों के इतिहास में यह 19वीं शादी थी. व्हाइट हाउस में अब तक 18 शादियां हो चुकी थी यह 19वीं थी.

जो बाइडेन और प्रथम महिला ने दी शुभकामनाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने कहा, ‘नाओमी को बढ़ते हुए देखना और उसके द्वारा खुद के लिए इस तरह की एक अविश्वसनीय जिंदगी को तराशना एक खुशी की बात है. हमें उसपर गर्व है क्योंकि उसने अपने जीवनसाथी के रूप में पीटर को चुना. हम पीटर का अपने परिवार में स्वागत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हम दुआ करते हैं कि दोनों के लिए हर दिन खुशी भरा हो और हर गुजरते साल के साथ इनका प्यार और गहरा होता रहे.’

जो बाइडन

 

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

28 वर्षीय नाओमी बाउडन की मुलाकात चार साल पहले 25 वर्षीय पीटर नील के साथ एक दोस्त के जरिए न्यूयॉर्क में हुई थी. यह कपल उसी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब ये दोनो शादी के बंधन में बंध गए.

joe biden grand daughter

व्हाइट हाउस में हुईं 19 शादियां

व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन का कहना है कि आवास में इससे पहले 18 शादियां हुई हैं. एसोसिएशन का कहना है कि चार बार व्हाइट हाउस ने बाकी जगहों पर आयोजित शादियों के लिए भी रिसेप्शन की मेजबानी की है, उदाहरण के लिए 2008 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश की बेटी जेना की. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राष्ट्रपति की पोती की यहां शादी हुई हो.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles