23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

इजराइल ने ईरान को लेकर कह दी ये बात…

इजराइल (Israel) और ईरान (Iran) से जुड़ी खबरें समय समय पर आती रहती है। इन दोनों देशों के बीच आपस में नहीं बनती। यही वजह है कि समय-समय पर यह दोनों देश एक दूसरे पर सवार रहते हैं। ईरान के पास परमाणु (Nucular) है। इजराइल किसी भी तरह से ईरान से कम नहीं है। ईरान के पास परमाणु है, इसलिए वहां के नागरिक भी समय-समय पर इजराइल को लेकर बातें करते रहते हैं। इतना ही नहीं ईरान के पास कई आधुनिक साजो समान है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्यों एक बार फिर इजराइल और ईरान से जुड़ी खबरें आ रही है। आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

इजराइल किसी भी पल कर सकता है ईरान पर एयर स्ट्रा इक

आपको बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत होती रहती है। वहीं दूसरी तरफ सीमाओं को लेकर भी दोनों देश स्पष्ट नहीं है। मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार इजराइल किसी भी समय ईरान के उस स्थान पर एयर स्ट्रा इक कर सकता है। जहां ईरान अपना परमाणु रखता है। ईरान अपने देश में यूरेनियम संवर्धन का काम कर रहा है। इसके बारे में वह अन्य देशों को जानकारी नहीं देता।

बैनेट कैबिनेट ने बजट का किया आवंटन

इजराइल कैबिनेट ने बजट का आवंटन कर दिया है। बजट का आवंटन करने के बाद ही पड़ोसी देश यह कयास लगा रहे हैं कि वह कभी भी ईरान पर एयर स्ट्राइक कर सकता है। जैसे कि आपको पता है कि ईरान बिना किसी देश को जानकारी दिए यूरेनियम संवर्धन का काम कर रहा है। अगर ईरान इसी तरह साजो- सामान तैयार करता रहा तो इससे इजराइल को नुक सान हो सकता है। क्योंकि ईरान ऐसे में आगे बढ़ सकता है। ईरान के परमाणु रईसी शहर में रखे हैं।

Also Read:- यूपी पुलिस के दरोगा को सपा पार्षद ने कह दी ये बात, देखें वीडियो…

वियना में कई देश करने वाले हैं बैठक

आपको बता दें कि जल्दी ही कई देश वियना (Vienna) में बैठकर एक साथ मंथन करने वाले हैं। इजराइल ने इससे पहले ही ईरान को लेकर निर्णय ले लिया है। परमाणु को लेकर कई देश के नेता बातचीत करने वाले हैं। जिसमें मुख्य रुप से ईरान को लेकर बातचीत होनी है।इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज (Benny Gantz) ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं कि हमें ईरान को लेकर कुछ ना कुछ करना ही होगा। मैं समझता हूं कि दुनिया को जरूरत है कि वह भी ईरान को लेकर कुछ करने की तैयारी करें।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles