लोगों के दिलों पर राज करने वाले हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर नेता सलमान खान (Salman Khan) सुर्खियां में बने रहते हैं। वह कभी अपनी फिल्मों , तो कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 55 की उम्र में भी कुंवारे हैं जिस वजह से फैंस के बीच उनकी चर्चा होती रहती हैं कि आखिर सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे ? इसे लेकर उनके फैंस विश्लेषण करते भी नजर आते हैं । आइए आज आपको सलमान की शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते है।
सलमान खान की खुली पोल
हाल ही में सलमान खान (Salman Khan)को लेकर बड़ा खुलासा किया जा रहा है यह दावा किया जा रहा है कि सलमान की शादी हो चुकी है , जिनसे उनकी शादी हुई है वह दुबई (Dubai) में रहती है। सलमान की 17 साल की बेटी भी है । इस दावे के बाद हर तरफ चर्चाएं की जा रही हैं। फिलहाल सलमान के फैन्स इस खबर की सच्चाई जानना चाहते हैं ।
अरबाज़ के टॉक शो में हुआ खुलासा
गौरतलब है कि सलमान के छोटे भाई अरबाज खान अपने टॉक शो (talk Show) का दूसरा शो पेश करने जा रहे हैं । इस नए सीजन (Session) भी यह शो काफी पॉपुलर (Popular) हो रहा है । अरबाज यह शो अपने सुपरस्टार (Super Star) भाई सलमान खान के साथ करने जा रहे हैं। इस शो में अरबाज लोगों के ट्वीट अपने गेस्ट्स के सामने सुनाते हैं और ट्वीट्स (Twits) के जवाब भी गेस्ट्स को ही देने होते हैं।
Read Also:-रेखा और आलिआ की तरह दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स..
सलमान को ट्विटर यूजर को देना पड़ा जवाब
इसी बीच एक यूजर ने ट्वीट किया था कहां छुपा बैठा है डरपोक । भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को बेवकूफ बनाएगा । अरबाज ने सलमान से इसका जवाब मांगा सलमान ने कहा कि इन लोगों को बहुत पता होता है । ये सब बकवास है । मुझे नहीं पता कि किसके बारे में बात की गई है और सलमान कहते हैं भाई मेरी कोई बीवी नहीं है, मै भारत में रहता हूं , गैलक्सी अपार्टमेंट में 9 साल की उम्र से रह रहा हूं । मै उस शख्स को जवाब नहीं देने जा रहा ,पूरी दुनिया जानती है मै कहां रहता हूं।