21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

इजरायल ने कर दिखाया य़े अनोखा कारनामा!

दुनिया (World)  में एक से एक बढ़कर साजो साज बनाने वाले देश इजरायल ( Israel) ने रा यफल बनाई है।  दूसरे देश के सैनिकों (Soldiers) की पहचान करके उन्हें ऊपर भेज सकते है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Inteligens) की सहायता से दूरबीन के जरिए सामने वाले को मि टाया जा सकता है। इजराइल ने एक असाल्ट रा इफल को डिजिटल नेटवर्क (Digital Network) के माध्यम से ल ड़ाकू मशीन में तब्दील कर दिया है। आने वाले समय में यह रा इ फल से जं ग का रूप बदल सकते है।

इजराइल ने सामने वाली पार्टी को ऊपर भेजने के लिए किस तकनीकी को बनाया है

इजराइल (Israel) की रक्षा कंपनी  इल्बिट ने ऐआई तकनीक वाली इस असाल्ट रा इफल को बनाया है। जिसका नाम ARCAS सिस्टम है । सामने वाले को भागते समय भी पहचान करके भगवान के पास भेजा जा सकता है। यह रा इफल तस्वीर दिखाती है और राजस्थान के बारे में लाइव अपडेट देता है। इसकी तस्वीरें हेलमेट में लगे कैमरे में देखती रहती हैं। जिससे सैनिक फैसला कर सकता है कि सामने वाला व्यक्ति दूसरी पार्टी का सैनिक है या कोई देश का नागरिक है।

ARCAS स्मार्टफोन की तरह काम करती है

आपको बता दें ARCAS सैनिकों के स्मार्टफोन (Smart Phone) की तरह है। इसे किसी भी सामान्य शार्ट रा इफल में लगाया जा सकता है। साथ ही एआई से संचालित कंप्यूटर(Computer) को रा इफल में लगाया जाता है। जिसमें आधुनिक सॉफ्टवेयर (Software) का इस्तेमाल किया जाता है। जिसको चलाना और भी आसान हो जाता है। इसके जरिए रा इफल अपने और बिराने में पहचान कर सकती है। हेलमेट (Helmet) में लगा यह कैमरा दिन रात काम करता है।

Also Read:-भारत के इस कदम से चीन को रोकना पड़ा यह प्लांट…!

सुरंग के भीतर भी काम कर सकती है ARCAS

हेलमेट पर लगाया कैमरा (Camera) सुरंग (Tunnel)  के भीतर भी आसानी से काम कर सकता है अगर इसके लेंस (Lens) में कोई दि क्कत आती है। इसके लेंस को बदल सकते है। साथ ही इसको बिल्डिंग (Bulding) के किसी भी कोने से ऑपरेट (Operate) किया जा सकता है। इसमें सैनिकों (Soldiers) को सामने वाली पार्टी से बचकर उनका काम तमाम करना आसान होगा। इस रा इफल में वाईफाई (WI-FI) की सुविधा है जो इसे चलाने में मदद करती है। आपको बता दें इस सिस्टम का वजन 150 ग्राम है। इसे सैनिकों को उठाने में बहुत आसानी होगी

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles