23.4 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

चालबाज़ चीन ने मदद के नाम पर भारत को फिर दिया धोखा..

China suspends cargo flights to India carrying medical supply and oxygen concentrators: धोखा तो चीन की फिदरत में है। वो कहावत है ना ऐसा कोई सागा नहीं, जिसको मैंने ठगा नहीं। यह कहावत शायद चीन को देखकर ही किसी शायर ने लिखा होगा। कोरोना में मदद के नाम पर चीन ने भारत को एक बार फिर से धोखा दिया। चीन की सिचुआन एयरलाइंस (Sichuan Airlines) ने इंडिया आने वाली अपनी सभी कार्गो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया। वो भी अगले 15 दिनों के लिए। आप सोचेंगे इसमें ऐसा क्या है, ऐसा तो सभी देश कर रहे है। ऐतियातन ये फैसला नहीं लिया गया है, बल्कि इसके पीछे चीन की सोची -समझी चाल है।

दरअसल चीन से भारत आने वाले इन कार्गो फ्लाइट्स के जरिए इंडिया की कई प्राइवेट कंपनियां चीन से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस मंगाने वाली थी। मगर अब इसमें चीन ने रोड़ा अटका दिया है। सिचुआन चीन की सरकारी एयरलाइन कंपनी है।

चीन का यह फैसला चौकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि 26 अप्रैल को चीनी एम्बेसी के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी किया था। जिसमें उन्होंने संकट की इस घड़ी में भारत की हर संभव मदद करने आश्वासन दिया था। चीन ये बात अच्छे से जानता है कि इस समय भारत में ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपकरणों की कितनी किल्लत है। ऐसे में बिना किसी वजह के चीन से दिल्ली आने वाले कार्गो फ्लाइट्स को रद्द कर देना धोखा नहीं तो और क्या है?

सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 26 अप्रैल को अपने सेल्स एजेंट्स के नाम एक पत्र लिखा। बता दें कि ये कंपनी सिचुआन एयरलाइन का ही हिस्सा है। पत्र में बताया गया कि एयरलाइन ने कुल छह रूटों पर अपने कार्गो फ्लाइट रद्द किए हैं। इसमें ज़िआन से दिल्ली का रूट भी शामिल है।

भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई को इस लेटर की कॉपी मिली। इस लेटर में लिखा है, ‘इस आपदा की वजह से इंडिया में हालात बदल गए हैं। जिस वजह से हम 15 दिनों के लिए फ्लाइट्स रद्द कर रहे हैं। सिचुआन एयरलाइन के लिए ये रूट हमेशा से महत्वपूर्व रहा है। फ्लाइट्स रद्द किए जाने से हमारी कंपनी को भी नुकसान होगा। हम इसके लिए माफी चाहते हैं। लेटर में आगे लिखा है, 15 दिन बाद हालात की फिर से समीक्षा की जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के प्राइवेट ट्रेडर्स पूरी कोशिश में थे कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस जल्द से जल्द भारत में पहुँच जाये। चीन ने फ्लाइट्स रद्द करके महामारी से लड़ रहे भारत को नुकसान पहुँचाने की अपनी नापाक चाल चल दी है। अब ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस सिंगापुर और अन्य देशों से होते हुए भारत पंहुचाया जाएगा।

भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऑक्सीजन की कमी से लोग हॉस्पिटलों में दम तोड़ रहे है। ऐसे में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस लेकर आने वाले कार्गो फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला भारत के लिए धोखे से कम नहीं है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles