आजकल एप्पल (Apple) का फोन (Phone) खरीदना और चलाना हर किसी गरीब का सपना होता है। अमीर लोग तो एप्पल के फोन तुरंत खरीद लेते हैं। हाल ही में Apple iphone अपने यूजर्स (Users) के लिए ऐसी खबर लाया है। जिसे जानकर आपको भरोसा नही होगा। iPhone के updates पर नजर रखने वाली कंपनी (Company) फ्रेंच वेबसइट iPhonesoft ने बताया है कि कंपनी जल्द ही i Phone के कई मॉडल्स (Models) बं द करने जा रही है। आइए आपको विस्तार से बताते है पूरी खबर।
iPhone नहीं लाएगी अपने पुराने मोबाइलों को मार्केट में
एप्पल की कंपनी अपने छोटे मोबाइलों (Mobile) को मार्केट में नहीं लाएगी। अगर आप इन मोबाइलों को खरीदेंगे तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे क्योंकि कंपनी इसमें सिक्योरिटी (security) अपडेट नहीं देगी। अगर आप इन मोबाइलों को चलाएंगे तो है कर्स आसानी से आपको शि कार बना सकते है। इसके अलावा वॉट्सऐप (Watsapp) जो कम सेफ्टी वाले हैंडसेट को अपने ऐप (App) को यूज (Use) नहीं करने देता। इसी तरह ये मॉडल्स यूजर्स भी आगे से वॉट्सऐप का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
iPhone के कौन से मॉडल बाजार में नहीं आएंगे?
ऐपल हर साल अपने पुराने मॉडल्स को बाजार में नही लाएंगे। ऐपल iPhone अब हर साल अपने पुराने मॉडल्स को हटाता जायेगा। जो इसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) से कम्पेटिबल (Compatible) नहीं होंगे। आपको बतादें कि इस साल कंपनी ने iPhone SE, iPhone 6S और iPhone 6S प्लस मॉडल्स के स्मार्टफोन और आईपैड जैसे कि आईपैड मिनी 4, आईपैड एयर 2 और आईपैड प्रो वर्जन के अपडेटस पर रो क लगा दी है। करेगा। ये स्मार्टफोन कंपनी (Smartphone Company) ने 2015 और 2016 में जारी किए थे।
Also Read:- Facebook पर Video डालकर ऐसे करें Earning…
क्यों जरुरी है स्मार्टफोन के लिए अपडेट
आपको बता दें कि स्मार्टफोन (SmartPhone) के लिए अपडेट्स (Updates) बहुत जरूरी होता है। ये अपडेट आपके स्मार्टफोन में नए फीचर्स (Feature) को याद करते हैं। जिससे स्मार्टफोन के लिए सिक्योरिटी बग को फिक्स करते है। इससे आपके फोन पर बु रे लोगों की नजर नहीं पड़ेगी और वह आपका डाटा मैं नहीं घु स पाएगी। कंपनी ने कुछ ही हफ्ते पहले ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम 15.2 वर्जन को अपडेट किया था। इसके बाद कंपनी जल्द ही इस OS के 16 वर्जन को अपडेट करने वाली है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी ऑफिशियली (Oficial) जानकारी नहीं दी है।