21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Facebook पर Video डालकर ऐसे करें Earning…

आपने देखा होगा कि आजकल लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया (Social Media) पर ही बिताते हैं। परन्तु कई लोगों का मानना है कि हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से लोग अपना समय ही ब र्बाद कर रहे हैं। आज जो हम खबर बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आपका दिल गदगद हो जाएगा। जब आपको पता चलेगा कि फेसबुक (Facebook) पर समय बिताने के बाद आप पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आपको विस्तार से बताते है पूरी खबर।

जानिए क्या है Facebook

आज की सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में फेसबुक (Facebook) का खूब नाम है। फेसबुक पर लोगों की प्रोफाइल (Profile) बनी हुई है। लोग अपने निजी विचारों को अपनी प्रोफाइल के माध्यम से फेसबुक पर डाल देते हैं। लेकिन इसके लिए फेसबुक पहले अपने यूजर्स को पैसे नहीं दिया करता था। परन्तु अब फेसबुक अपने यूजर्स के लिए  एक सुविधा लाया है। इसमें लोग अगर फेसबुक पर अपनी शार्ट वीडियो डालेंगे तो उनको शार्ट वीडियो के लिए पैसा भी मिलेगा। अब लोग भी फेसबुक के जरिए अच्छी कमाई कर सकेंगे और अपने समय को फिजूल खर्च होने से भी बचा सकेंगे।

फेसबुक यूजर्स को देगा पैसा

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि फेसबुक (Facebook) आपके तीन मिनट या उससे अधिक टाइम के वीडियो के लिए यूजर्स को पैसे देगा। आपके द्वारा डाले गए वीडियो के भीतर फेसबुक 30 से 40 सेकंड का ऐड (Advertisement) लगाएगा जिससे कंपनी और यूजर्स की कमाई हो सके। प्रक्रिया की टेस्टिंग फेसबुक जल्द ही शुरू करने वाला है। अगर टेस्टिंग सफल रही तो आप भी फेसबुक के जरिए खूब पैसा कमा सकते हैं।

Also Read :- Facebook पर होने जा रहा है ब ड़ा बदलाव, बदल जाएगा इस्तेमाल करने का अंदाज

यूजर्स के शॉट वीडियो होगें मोनोटाइज

हाल ही में फेसबुक (Facebook) ने एक बयान जारी किया था। अगर लोग अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करते हैं तो उनके वीडियो को मोनेटाइज (Monetize) कर दिया जाएगा। जिससे कि यूजर्स को पैसे मिलेंगे। अगर आपको भी फेसबुक के जरिए पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करना होगा। इसके बाद ही फेसबुक उस पर विज्ञापन (Advertisement) लगाएगी। विज्ञापन से होने वाली कमाई का एक हिस्सा फेसबुक आपको देगा।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles