23.4 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने की वजह से लोग BSNL में पोर्ट करवा रहे अपनी सिम…

अपने देखा ही होगा की कुछ दिन पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) ने अपने टैरिफ प्लानों (Tariff Plan) को पहले से अधिक महंगा कर दिया है। टैरिफ प्लानों में लगभग 50 से 100 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। इसी वजह से मोबाइल रिचार्ज (Recharge) महंगा हो गया है। इसलिए लोग इन टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर एक बार फिर से BSNL में वापसी कर रहे हैं। लोग अपना सिम कार्ड BSNL में कन्वर्ट करवा रहे हैं। आइये विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाये अपने दाम

निजी कंपनियों के प्लान की बात करें तो इसमें सबसे पहले आयेगा जियो (Jio)। जिसका टॉकटाइम प्लान (Talktime Plan) जो 75 रुपए का होता था, आज वही प्लान 91 रुपए का हो गया है। वही दूसरी तरफ जो अनलिमिटेड प्लान (Unlimited Plan) 129 रुपए वाला था वह 155 रुपए का हो गया है। जो 149 रुपए वाला था आज उसके लिए 179 रुपए देने होंगे और जो 399 रुपए वाला था उसके लिए अब 479 रुपए देने पड़ रहे हैं। जो प्लान 444 रुपए का था आज उसके लिए 533 रुपए देने पड़ रहे हैं। 599 रुपए वाले के लिए 719 रुपए देने होंगे। यही वजह है कि लोग BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।

सिम धारकों ने BSNL को चुना नया विकल्प

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) के प्लान महंगे होने की वजह से लोग अपना रुख BSNL की तरफ मोड़ रहे हैं क्योंकि बीएसएनल लोगों को वही सुविधा सस्ते में मुहैया करवा रहा है। ईटीवी भारतवर्ष (ETV Bharatvarsh) की रिपोर्ट की मानें तो बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में एक मोबाइल दुकानदार ने लगभग 3 दिन में तीन नंबरों को BSNL में पोर्ट कराया है। अगर सिम (SIM) में रिचार्ज (Recharge) नहीं करवाते हैं तो टेलीकॉम कंपनियां सभी की आने-जाने वाली कॉल्स को रो क देती है। इसी वजह से ग्राहक अपने नंबर को BSNL में पोर्ट (Port) कर रहे हैं।

Also Read :- Facebook पर होने जा रहा है ब ड़ा बदलाव, बदल जाएगा इस्तेमाल करने का अंदाज

BSNL के अधिकारी ने बताई वजह

बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट हो रहे मोबाइल नंबरों को देखकर BSNL बिहार के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) ने बताया कि आज BSNL का रिचार्ज (Recharge) प्लान सबसे सस्ता है। इसके अलावा BSNL का नेटवर्क (Network) भी पहले से अधिक दुरुस्त हो चुका है और जिस क्षेत्र में BSNL के ग्राहक अधिक हैं। वहां BSNL अच्छी इंटरनेट (Internet) स्पीड देने की कोशिश करेगा। BSNL नॉन प्रॉफिट मेकिंग संस्था है। अगर राज्य में कोई प्राकृतिक मामला होता है। उसके बाद BSNL अपने ग्राहकों को फ्री सेवाएं प्रदान कराता है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles