Pakistan के लिए वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग न के बराबर ही हैं. साउथ अफ्रीका के साथ अहम मुकाबले से पहले टीम को एक और झटका लगा है. अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान मैच से बाहर हो गए हैं. उनके इस टूर्नामेंट में आगे खेलने पर भी संशय है. पाकिस्तानी बोर्ड और मैनेजमेंट की जमान को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने पर काफी आलोचना हुई थी. अनुभवी खिलाड़ी के फिटनेस पर पहले से ही सवाल थे और ऐसे हालात में उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन लिया गया था.
Asia Cup के दौरान लगी थी चोट
पाकिस्तान टीम के डॉक्टर और पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीब सूमरो ने सिडनी में मीडिया को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और प्रबंधन उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने के जोखिमों को अच्छी तरह से समझते थे. डॉक्टर नजीब ने कहा, ‘जैसा कि आप सब जानते हैं कि लगभग 7 सप्ताह पहले एशिया कप में फखर के घुटने में चोट लगी थी. रीहैबिलिटेशन के बाद उन्होंने वापसी की थी लेकिन हम जानते हैं कि घुटने की चोट से उबरने में वक्त लगता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से चोट फिर से उभर गई है लेकिन हम उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं. वह एक बहादुर खिलाड़ी हैं और जल्दी वापसी करेंगे.
Pakistan के लिए सेमीफइनल की राह मुश्किल
Pakistan की टीम सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीती है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग न के बराबर ही हैं. भारत के साथ पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से हार मिली है. अब बाबर आजम की टीम के सामने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की चुनौती है. दोनों टीमों के हराने के बाद भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का नहीं है क्योंकि उसके आगे बढ़ने का पूरा गणित अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है.