21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

साउथ ये फिल्म बिगाड़ने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गेम!

साउथ इंडियन फिल्मों के लिए ये साल बहुत ही बेहतर रहा है. बात चाहे ‘KGF Chapter 2’ की हो या फिर ‘777 चार्ली’ और ‘कांतारा’ की इन पैन इंडिया फिल्मों ना केवल वर्ल्डवाइड, बल्कि हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ीं. और ऐसा लगता है कि सैंडलवुड ने 2023 में भी ऐसा ही कुछ करने की ठान ली है. 2023 के लिए पहली पैन इंडिया कन्नड़ फिल्म का एलान हो गया, जो शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ को टक्कर देने के इरादे से पर्दे पर आ रही है.

साउथ की ये बड़ी फिल्म 26 जनवरी को होगी रिलीज

साउथ की फिल्म ‘क्रांति’ , जिसमें कन्नड़ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक दर्शन लीड रोल में दिखाई देंगे. मंगलवार को इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. उनके मुताबिक़, यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह दर्शन की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसके राइटर और डायरेक्टर वी. हरिकृष्ण हैं और उन्हीं ने इस फिल्म में म्यूजिक भी दिया है.

एक्टर दर्शन ने बताई रिलीज डेट

मंगलवार को दर्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए लिखा, “दुनियाभर में बसे समस्त गौरवान्वित कन्नड़ लोगों को कन्नड़ राज्योत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. कन्नड़ सत्य है, कन्नड़ शाश्वस्त है। हमारी फिल्म ‘क्रांति’ 26 जनवरी को आपके नजदीक आ रही है.आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे.”

Read More: Shah Rukh Khan Birthday Special: पठान का टीज़र हुआ लॉन्च, यूजर्स बोले “आने दो पठान को बिकवा देंगे मकान को”….

शाहरुख की फिल्म से होगी टक्कर

दर्शन की फिल्म ‘क्रांति’ का सीधा क्लैश शाहरुख़ खान स्टारर पठान से होगा. दरअसल, शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ‘क्रांति’ से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. चूंकि ‘पठान’ का शाहरुख़ खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, 2022 में कन्नड़ फिल्मों के कंटेंट ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में यह जाहिर तौर पर माना जा सकता है कि ‘क्रांति’ को अगर क्रिटिक्स का बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है और इसकी माउथ पब्लिसिटी अच्छी होती है तो यह बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ टक्कर दे सकती है.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles