28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

IPL 2021: धोनी का विनिंग शॉट देखकर कुर्सी से उछल पड़े विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। चेन्नई को इस मैच में दिल्ली से 173 रनों का टार गेट मिला था, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार जोरदार पारी खेलते हुए सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा अनुभवी सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा ने 60 और कप्तान धोनी ने 18 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से मात्र 6 गेंदों पर 18 रन उड़ाए। उनकी यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को भी भा गई और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है।

विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और अब किंग की वापसी हो गई है। दुनिया के सबसे महान फिनिशर। आज की पारी ने मुझे सीट से उठने के लिए मजबूर कर दिया।’ इस मैच में जीत दर्ज करके चेन्नई ने रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। वहीं चेन्नई से हा र के बाद भी दिल्ली के पास अभी फाइनल में पहुंचने का मौका है। दिल्ली को अब शारजाह में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मु काबले के विजेता से आमना सा मना होगा और उस मैच की विजेता टीम चेन्नई के साथ 15 अक्टूबर को फाइनल खेलेगी।

Also Read : मैच फिनिश करते वक्त रोती हुई बच्ची की फोटो वाय रल, धोनी ने दिया प्यारा सा तोहफ़ा..

दिल्ली के पास है दूसरा मौका

इस मैच में टिक कर खेल रहे गायकवाड़ के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए। आखिरी ओवर में चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के लिए 13 रनों की दरकार थी और तभी दिल्ली के तेज गेंदबाज टॉम करन ने मोईन अली को आउट करके चेन्नई को छठा झटका दे दिया। लेकिन इसके बाद धोनी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाकर उसे नौवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। धोनी ने छह गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में धोनी ने एक के बाद एक तीन चौके लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली।

दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में टॉम करन ने तीन विकेट झटके। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की 60 और कप्तान ऋषभ पंत की 51 रनों की दमदार इनिंग के बूते 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। गेंदबाजी में चेन्नई की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक मौका और है और वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में 13 अक्टूबर को मैच खेलेगी।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles