24.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

इन दोनों देशों में रहते हैं मुस्लिम, लेकिन नहीं है एक भी मस्जिद! जाने वजह…..

दुनिया (world) में दो ऐसा देश है जहां एक भी म स्जिद नहीं है। वहाँ के लोग सदियों से म स्जिद बनाने की माँग (Demand) कर रहे हैं। लेकिन वहां की सरकार (Government)  इस बात की अनुमति नहीं देते हैं । संयोगवस ये दोनों ही नए–नए देश हैं। एक देश स्लोवाकिया (Slovakia) है, जो की चेकोस्लोवाकिया (Czechoslovakia) से निकल कर बना है एवं दूसरा देश इस्तोनिया (Estonia), लेकिन ये बात भी सही है कि वहां रहने वाले मु स्लिमों की संख्या ज्यादा नहीं है। ऐसे में वो किसी घर या कल्चर सेंटर (Culture center) में नमा ज अदा कर अपने धर्म (Religion) को ब चा कर रखें है।

आबादी है बहुत कम

बहुत कम मुस्लिम आबादी (Populitions) इस्तोनिया (Estonia)में  है। साल 2011 के जनगणना ( Census) के मुताबिक वहां तब 1508 मु स्लिम रहते थे, मतलब वहां की आबादी का केवल 0.14 फीसदी हिस्सा मु स्लिम आबादी है। हालांकि निश्चित रूप से वहां पर अब तक इसमें बढोतरी हुई होगी। लेकिन अब ये संख्या बहुत कम है। इस्तोनिया का विलय 1940 के आसपास सोवियत संघ (Soviet Union) में हुआ था। जब सोवियत संघ का टुक ड़ा हुआ तो उसने 1991 में अपने आपको अलग देश घो षित कर दिया।

घर में पढ़ते हैं ईद

वहां कोई म स्जिद नहीं है। जबकि एक इ स्लामिक कल्चर सेंटर (Culture center) जरूर है, जहां पर मु स्लिम लोग न माज के लिए एकत्रित होते हैं। वहां ज्यादातर सुन्नी और शिया ,अजेरी मु स्लिम रहते हैं, जो कभी न कभी रूसी सेना में काम किया करते थे। एस्तोनिया में कुछ जगहों पर लोग न माज के लिए किसी कामन फ्लैट या घर में भी एकत्रित होते हैं। वहां सुन्नी और शिया साथ में ही न माज पढ़ा करते हैं। वहां के मु स्लिम लोगों को आमतौर पर बहुत कम माना जाता है।

Read Also:- अजमेर का ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नाम मात्र की है मस्जिद ! सनातन संस्कृति के सबूत आज भी हैं मौजूद..

कितने मु स्लिम हैं स्लोवाकिया में,

ये यूरोपीय यूनियन (Europian Union) का सदस्य है और खुशहाल देशों में गिना जाता है। स्लोवाकिया में 2010 में यहां मु स्लिमों की आबादी लगभग 5000 थी। जो की देश की कुल आबादी का 0.1 फीसदी था। यहां जो मु स्लिम 17वीं सदी के आसपास आए थे वो तुर्क और उइगर थे, जो स्लोवाकिया के बीचों बीच दक्षिण हि स्से में रहने लग गए। कभी ये देश यूगोस्लाविया (Yugoslavia)  के नाम से जाना जाता था। जिसके बाद ये जब टूटा तो स्लोवाकिया अलग देश बन गया है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles