23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

भाजपा सांसद गौतम गंभीर को लेकर आई ये ख़बर….

इंडियन टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सु रक्षा को लेकर एक अहम खबर आ रही है। भाजपा सांसद (BJP MP) देश दुनिया में चल रहे मुद्दों पर खुल कर अपने विचार सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्हें एक मेल प्राप्त हुआ है। मेल मिलने के बाद उनकी सु रक्षा बढ़ा दी गई है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर मेल की लेकर क्यों हो रही है चर्चाएं? आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

ISIS कश्मीर के नाम से आया मेल

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद को आईएसआईएस कश्मीर ने इस दुनिया से अलविदा कर देने के लिए कहा है। इसके बाद ही सांसद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान मीडिया से बातचीत के दौरान कहती है कि “पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे थे। बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ ने इस दुनिया से अलविदा करने के लिए कहा है।

बढ़ाई गई सु रक्षा

दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद ही बीजेपी सांसद की सु रक्षा बढ़ा दी गई है। घर के बाहर आपको कई जवान देखने को मिलेंगे। हाल ही में बीजेपी सांसद ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बयान दिया था। बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बच्चों को सीमा पर भेजना चाहिए। तभी उनको पता चलेगा कि हमारे देश के जवान किस तरह से सेवा दे रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू कई बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना दोस्त बता चुके हैं।

Also Read:- Kumar Vishwas होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल ! मुलायम सिंह ने कान में कही ये बात…!

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद को लेकर जानकारी दी है। सांसद को मेल भेजने वाले यूजर का नाम आईएसआईएस कश्मीर है। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद ही गौतम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ पार्टी के नेता यह भी कह रहे हैं कि गौतम ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था। शायद इसलिए उन्हें कुछ लोग मेल कर रहे हैं। BJP सांसद ने अपने बयान में पाकिस्तान को एक और अस्थिरता लाने वाला देश कहा था।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles