15.5 C
New York
Sunday, May 19, 2024

Buy now

नवाब मलिक को लेकर कोर्ट ने कही ये बात…

मुंबई (Mumbai) क्रूज मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ ही साथ मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha), अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और कई लोग धरे गए थे। अब यह मामला राजनीतिक रूप लेता दिख रहा है। NCP पार्टी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) आय दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अलग-अलग तरह के कागजात भी लोगों के बीच साझा कर रहे हैं। नवाब मलिक समीर वानखेड़े की बहन के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे जो शायद ही एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर शोभा देता है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

नवाब मलिक ने समीर बनखेड़ी की बहन को कहा लेडी डॉन

आपको बता दें कि नवाब मलिक (Nawab Malik) समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की बहन को लेडी डॉन कह रहे थे। इसे देखते हुए कोर्ट ने एक बहुत ही अहम निर्णय लिया है। कोर्ट द्वारा कहा गया है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा इस तरह का शब्द का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि समीर वानखेड़े के परिवार को लेकर नवाब मलिक किसी भी तरह के अनुचित शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता है कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े के परिवार को लेकर बयान देते रहते हैं।

9 दिसंबर तक समीर वानखेड़े के परिवार को लेकर नहीं दे सकते बयान

मुंबई हाई कोर्ट द्वारा कहा गया है कि नवाब मलिक (Nawab Malik) अगले 9 दिसंबर तक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के परिवार को लेकर कोई भी बयान नहीं दे सकते हैं। क्योंकि उनके द्वारा बयान लेने के बाद कई लोग समीर वानखेड़े के परिवार को लेकर बातें कर रहे हैं। कोर्ट द्वारा मीडिया ट्रायल की भी बात कही गई है। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि मंत्री को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है। जस्टिस जाधव (Justice Jadhav) ने कहा है कि नवाब मलिक एक वीआईपी है इसलिए उन्हें कागजात बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं।

Also Read :- NCB ऑफ़िसर समीर वानखेड़े का हो रहा पीछा: किसके इशारे पर जासू सी, फुटेज से उठे सवाल..

समीर वानखेड़े से हुए थी पूछताछ

आपको बता दें कि कुछ लोग समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) को लेकर अलग-अलग बयान देते रहे हैं। एनसीबी के एक गवाह ने समीर वानखेड़े को लेकर बात करते हुए कहा था कि समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए मिलने वाले थे। अगर समीर वानखेडे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बिना मामला दर्ज किए अपने घर जाना देते तो एनसीपी (NCP) के अधिकारियों को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा दलानी (Pooja Dadlani) 24 करोड़ देने वाली थी। इसके बाद ही समीर वानखेड़े को लेकर जांच हो रही है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles