21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

NCB ऑफ़िसर समीर वानखेड़े का हो रहा पीछा: किसके इशारे पर जासू सी, फुटेज से उठे सवाल..

मुम्बई: क्रूज़ पार्टी केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को धरने के बाद से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े चर्चा में हैं। उनकी गिनती ऐसे कड़क अफसरों में होती है जिनसे Dr ugs माफिया खौ.फ खाते हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक उन पर आर्यन खान मामले में बीजेपी के इशारे पर काम करने का आ रोप लगा चुके हैं। इस बीच, वानखेड़े की जासूसी कराए जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस में शि कायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से वानखेड़े का पीछा किया जा रहा है। उनकी गति विधियों पर नजर रखी जा रही है। शि कायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी गई है। इसमें कथित तौर पर सादे कपड़ों में कुछ सं दिग्ध ऑफ़िसर वानखेड़े का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने किया वानखेड़े पीछा

रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े ने आ रोप लगाया है कि कब्रिस्ता न तक उनका पीछा किया गया। उल्लेखनीय है कि वानखेड़े की माँ की मृ त्यु 2015 में हो गई थी और उसके बाद से वह प्रा र्थना करने अमूमन वहां जाते रहते हैं। कथित तौर पर उनका पीछा करने वाले मुंबई पुलिस से ही हैं। यह भी गौर करने वाली बात है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृ त्यु के बाद जब बिहार पुलिस मुंबई पहुँची थी तो उसके साथ असहयोग करने और जाँ च में बा धा डालने का आ रोप भी स्थानीय पुलिस पर लगा था।

गौरतलब है कि एनसीबी की टीम ने वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को मुंबई के समंदर में ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पर छा पा मा रा था। यह क्रूज गोवा जा रही थी। एनसीबी के पास क्रूज पर Dr ugs पार्टी को लेकर पुख्ता सूचना थी। उसने अपने कुछ कर्मी पहले से ही यात्री बनाकर क्रूज पर भेज रखे थे। क्रूज पर छा पेमा री में कई तरह के नशी ले प दार्थ मिले थे।

आर्यन खान सहित 11 लोगों को क्रूज से पक ड़ा गया था। इस मामले में एनसीबी अब तक 20 धर चुकी है। शाहरुख खान के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है। साथ ही शाहरुख के करीबी बताए जा रहे फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर भी दबिश दे चुकी है।

Also Read : शाहरुख़ खान को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम, अक्षय कुमार, अजय देवगन एक के बाद एक आ रहे फिल्मों में नजर

सुशांत केस में भी कर चुके हैं जाँच

बता दें कि समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS-C&CE अधिकारी हैं। एनसीबी से पहले वह मुंबई में ही रेवेन्यू इंटेलीजेंस के जॉइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे। वह पहले भी कई Dr ugs रैकेट का भं डाफो ड़ कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौ त के बाद सामने आए Dr ugs एंगल की जाँच से भी जुड़े हैं। उनकी पत्नी क्रां ति रेडकर भी अभिनेत्री हैं। वह कई हिंदी, मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वानखेड़े के लिए सेलेब्रिटीज के वि रुद्ध कार्र वाई कोई नई बात नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वानखेड़े ने बतौर कस्टम ऑफिसर मुंबई अतंराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के वि रुद्ध ए क्शन ले लिया था, जिसके कारण एक्टर को 1.5 लाख रुपए फाइन देने पड़े थे।

उस समय शाहरुख खान हॉलैंड और लंदन गए हुए थे और घर वापसी में ज्यादा सामान करीब 20 बैग के साथ पकड़े गए थे, तब कस्टम अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी और उनके परिजनों को जाने दिया गया था। पूछताछ करने वाली टीम कस्टम अधिकारी समीर वानखेड़े की थी।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाहरुख को 1.5 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ा था। इस पूछताछ पर उस समय के कस्टम कमिश्नर ने भी बयान दिया था कि ये केवल रूटीन प्रक्रिया थी। कोई भी ज्यादा सामान लाता है तो उसे उस पर कर देना होता है। शाहरुख पर 1.5 लाख लगा क्योंकि उन्होंने बहुत सामान लिया हुआ था। कस्टम अधिकारी की सर्विस के बाद वह सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में गए और उन्होंने अनुराग कश्यप, विवेक ऑबरॉय, मिका सिंह, राम गोपाल वर्मा से भी आमना-सा मना किया।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles