26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया बिजनेस…

राष्ट्रीय जनता दल(Rashtriya Janata Dal) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasasd Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। या यूं कहे की वह कुछ भी करें मीडिया(Media) के कैमरे उन पर लगे रहते है। खैर वजह जो भी हो तेज प्रताप यादव के लिए अच्छा ही है। राजनीति में वह हासिये पर है, फिर भी उनको इस तरह से मीडिया फुटेज मिलना, उनके गर्त में पड़े राजनीति करियर के लिए तो अच्छा ही है। अब एक बार फिर से तेज प्रताप यादव चर्चा में है। इस बार वह अगरबत्ती(Agarbatti) को लेकर सुर्खियों में आये है।

अगरबत्ती बेचने लगे तेज प्रताप यादव

लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) का राजनीतिक करियर तो शायद ही अब बचा है। उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ही पार्टी का संचालन कर रहे है। ऐसे में कुछ समय तक बाबा बनने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने अगरबत्ती(Agarbatti) बेचने का मन बनाया है। उन्होंने राजधानी पटना(Patna) के बाहरी इलाके में अपने ब्रांड(Brand) की अगरबत्ती बेचने के लिए एक आउटलेट(Outlet) खोला है। इसे उन्होंने एलआर(LR) या लार्जेस्ट रीच(Largest Reach) नाम दिया है।

बेवजह शुरू हुई राजनीति

तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने अगरबत्ती(Agarbatti) बेचने का नया बिजनेस(Business) शुरू किया है। बिना किसी राजनीतिक वहज के ही इस पर भी राजनीति शुरू हो गई। एक तरफ अन्य दलों ने तरह-तरह से तंज कसते हुए तेज प्रताप यादव को नए बिजनेस के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी तरफ राजेडी(RJD) ने उनका भरपूर समर्थन और बचाव भी किया।

अगरबत्ती के नए बिजनेस को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा

पार्टी से लगभग साइड लाइन होने के बाद तेज प्रताप(Tej Pratap Yadav) ने अगरबत्ती(Agarbatti) का नया बिजनेस शुरू किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से पूजा कर रहा हूं और अगरबत्ती से जुड़ा हुआ हूं। मैं दिल्ली(Delhi) के एक दोस्त से प्रेरित था जो अपनी फैक्ट्री में फूलों से अगरबत्ती बनाते हैं।” उनके इस बयान पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा- यह अच्छी बात है कि वे विकल्प तलाश रहे हैं।

Also Read:- मंत्री नहीं बने सुशील मोदी पर तेज प्रताप का तंज…

अच्छा है, वह विकल्प तलाश रहे है- निखिल आंनद

तेज प्रताप यादव को नए बिजनेस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद(Nikhil Anand) ने कहा, “जिस तरह से उन्हें पार्टी में दरकिनार किया गया है, यह अच्छा है कि वह एक विकल्प की तलाश में हैं। तेजस्वी राहत महसूस कर सकते हैं क्योंकि वे अपने भाई के सबसे ज्यादा नखरे उठाते हैं।’

स्टार्टअप शुरू कर पेश की मिसाल- आरजेडी

भाजपा(BJP) के तंज का जवाब आरजेडी(RJD) ने भी तंज के रूप में ही दिया। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तेजप्रताप का बचाव किया और नीतीश सरकार(Nitish Government) पर हम ला बोला है। उन्होंने कहा, ‘इसमें हर्ज क्या है? जब वर्तमान सरकार रोजगार पैदा करने में विफल रही है, तो उन्होंने स्टार्टअप(Startup) शुरू करके युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।’

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles