23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

संजय सिंह ने योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम पर बोला…

आम आदमी पार्टी(AAP) के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) इन दिनों यूपी में डेरा डाले हुए है। दिल्ली(Delhi) का बंटाधार करने के बाद अब AAP की नजर यूपी(UP) पर है। इन दिनों संजय सिंह यूपी में अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर गठबंधन की खिचड़ी बनाने की कोशिश में लगे है। हाल ही में यूपी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम(Population Control Act) लाने फैसला लिया है। सीएम योगी(CM Yogi) के इस फैसले पर आप नेता संजय सिंह ने तंज कसा है।

संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा

आप नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) यूपी के एक जिले में यूपी जोड़ो अभियान के तहत पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और आप कार्यकताओं को संबोधित किया। इस दौरान संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम(Population Control Act) को लेकर CM योगी आदित्यनाथ पर हम ला बोला। संजय सिंह ने साक्षी महाराज(Sakshi Maharaj) और RSS का नाम लेते हुए कहा- “साक्षी महाराज ने कहा कि 5 बच्चे पैदा करो, संघ वाले कह रहे हैं 10 बच्चे पैदा करो, भागवत जी कह रहे हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।”

पहले घर में तो तय कर ले- संजय सिंह

जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम(Population Control Act) पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह(Sanjay Singh) ने आगे कहा योगी जी यह क्या कह रहे है। एक तरफ उनके नेता ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात करते है। वहीं दूसरी तरफ योगी जी जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम की बात कर रहे है। योगी जी संघ से इतना ना राज क्यों है? पहले घर में तो दोनों लोग तय कर ले कि करना क्या है?

Also Read:- CM योगी का बड़ा ऐलान, गरीबों में ख़ुशी की लहर…..

भाजपा के सभी नेताओं की क’ट जाएगी टिकट

जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम(Population Control Act) को लेकर आगे संजय सिंह(Sanjay Singh) ने कहा विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में 2 से ज्यादा बच्चे जिसके हों, उस पर रोक लगाओ,सारी भाजपा के विधायक और सांसदों का टिकट क’ट जाएगा। गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में कहा,पहली चीज तो चेहरा कौन होगा, यह पार्टी का नेतृत्व तय करेगा। यह मैं नहीं तय कर सकता। जो भी फैसला होगा सबको बता दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हित में जो भी अच्छा फैसला होगा, वह हम लोग लेंगे।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles