26.1 C
New York
Thursday, July 25, 2024

Buy now

जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर मोहसिन रजा का बड़ा बयान…..

तेजी से बढ़ रही जनसंख्या(Population) को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) सरकार ने ‘जनसंख्या नियंत्रण विधेयक'(Population Control Act) का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। तैयार ड्राफ्ट को प्रशासन ने राज्य विधि आयोग(State Law commission) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। योगी सरकार ने इस विधेयक पर 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है। इस बीच जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा(Mohsin Raza) का बयान सामने आया है।

आठ बच्चे होंगे तो पंचर ही लगाएंगे

यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा(Mohsin Raza) ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक(Population Control Act) पर बयान देते हुए कहा, “दो बच्चों को हम डॉक्टर और इंजीनियर बना सकते हैं, पर 8 बच्चे होंगे तो पंचर की दुकान ही लगाएंगे। और फावड़ा मजदूरी ही करेंगे!” मंत्री ने आगे कहा कि हम धर्म को टारगेट नहीं कर रहे हैं बल्कि देश को आगे ले ले जाना चाहते हैं!

टोपी से टाई की तरफ ले जाना चाहते है- मोहसिन रजा

जनसंख्या नियंत्रण विधेयक(Population Control Act) पर बयान देते हुए मोहसिन रजा(Mohsin Raza) आगे कहा कि हम अपने लोगों को टोपी से टाई की तरफ ले जाना चाहते हैं! समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) हो या फिर कांग्रेस(Congress) अब इनका जनाधार नहीं है। जनता ने इनको नकार दिया है। ये पार्टियां सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते हैं! हमने कानून को जनता के बीच रख दिया है। जनता इस पर अपनी राय और सुझाव देगी। जनता से मिले फीडबैक के आधार पर आगे इस पर काम किया जाएगा।

Also Read:- संजय सिंह ने योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम पर बोला…

19 जुलाई तक जनता से मांगी गई राय

आपको बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए यूपी सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है। उसके मुताबिक दो से अधिक बच्चे वालों को किसी भी सरकारी सब्सिडी, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी नौकरी में आवदेन भी नहीं कर सकता। यही नहीं स्थानीय निकाय चुनाव में भाग लेने पर भी रोक लगाई जाएगी अब इस पर जनता से राय मांगी गई है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles