15.5 C
New York
Sunday, May 19, 2024

Buy now

PM मोदी ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

आज यानी 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Award) का शिलान्यास हुआ है। जेवर में भारत का सबसे ब ड़ा एयरपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट के आसपास कई फैक्ट्री लगाने की बात कही जा रही है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होने से आम लोगों को कैसे लाभ होने वाला है। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलने की बात कही जा रही है। जेवर एयरपोर्ट क्यों है खास? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

PM मोदी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Award) का शिलान्यास किया है। जेवर एयरपोर्ट के पास एमआरओ सेंटर, फिल्म सिटी, मेडिकल इंस्टिट्यूट और इंडस्ट्री आदि डेवलप करने की बात कही जा रही है। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ CM योगी भी नजर आये थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब भारत के सबसे ब ड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ है।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट के पास फैक्ट्री बनाई जाएगी। फैक्ट्री में लाखों लोग काम करेंगे। सिर्फ यही नहीं बल्कि जेवर एयरपोर्ट बनने से उत्तर प्रदेश में रोजगार भी बढ़ जाएगा। रोजगार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को अब अन्य राज्यों में जाकर काम नहीं करना होगा। उन्हें अब अपने राज्य में ही काम मिल जाएगा। रोजगार के बारे में खुद CM योगी आदित्यनाथ भी जानकारी दे चुके हैं।

Also Read:- MakeInIndia: वजन कम, दोगुनी रेंज, सेना के लिए अब देश में ही बनेगी AK-203 राइफल !

हरियाणा के लोगों को भी मिलेगी सुविधाएं

जेवर एयरपोर्ट के पास के जिलों को काफी लाभ मिलेगा। नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा के साथ ही साथ पश्चिम यूपी के 30 जिलों और हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल और बल्लभगढ़ के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। 6 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के द्वारा दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles