23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

बिना नंबर प्लेट कि गाड़ी से घूमना ओवैसी को पड़ गया महंगा, पुलिस ने धरा…..

आपको पता ही है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने ट्रैफिक नियमों में काफी बदलाव करती है। जिससे नियम का पालन न करने वालों पर जुर्मा ना लगेगा। चाहे वह कोई नेता ही क्यों ना हो। लेकिन यह छोटी सी बात असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जी को समझ नहीं आई और वह अपना चा लान करवा बैठे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले सभी पार्टी तैयारी कर रही है।

असुद्दीन ओवैसी का पुलिस ने किया चा लान

असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कई बार यूपी सरकार पर सवाल उठाते है। कुछ लोगों को खुश करने के लिए उन्होंने CAA, NRC पर भी बात की। अपने वोटरों को लुभाने के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे तो वहां उनको इसका खामि याजा उठाना पड़ा। पुलिस ने औवेसी का बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का चा लान कर दिया। सोशल मीडिया में सामने आये वीडियो के जरिए पता चल रहा है कि सोलापुर पहुंचने से पहले ओवैसी का पुलिस ने चा लान कर दिया ।

चुनावी रै ली के लिए असुद्दीन ओवैसी गए थे महाराष्ट्र

असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र इसलिए गए थे क्योंकि अगले साल वहां निकाय चुनाव होने वाले हैं। उनकी पार्टी आने वाले निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। इसलिए वह जायजा लेने सोलापुर पहुंचे थे। लेकिन बीच में ही बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से नीचे उतरते उनका वीडियो बना लिया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। हम आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस ने 200 का चा लान कर दिया।

Also Read:- MakeInIndia: वजन कम, दोगुनी रेंज, सेना के लिए अब देश में ही बनेगी AK-203 राइफल !

असुद्दीन ओवैसी को पुलिस ने रै ली की नहीं दी अनुमति

आपको बता दें कि ओवैसी मुंबई में एक सभा को सं बोधित करने के लिए अनुमति मां गी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। पुलिस ने कहा 27 नवंबर को असदुद्दीन ओवैसी को मुंबई के बीच बीकेसी में रै ली करने की अनुमति नहीं दी गई। क्योंकि कोविड के कारण आरडी मैदान में सार्वजनिक कार्य क्रम नहीं हो रहे है। इसका एक कारण यह भी है कि राज्य के कुछ जिलों में लचर कानून व्यवस्था के कारण रै ली की अनुमति नहीं दी गई।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles