16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

कृषि कानून वापसी का ऐलान होते ही ममता का जागा किसान प्रेम ! भाजपा को लेकर कही ये बात…

जैसा कि आपको पता है कि बीते लगभग एक वर्ष से पंजाब (Punjab) तथा हरियाणा (Haryana) के किसान दिल्ली कि सीमाओं (Delhi’s Border) पर तीनों कृषि कानूनों (Farm Bills) को वापस करवाने के लिए बैठे थे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए किसानों को खुशखबरी दी है। PM मोदी ने कहा है कि तीनों नए कृषि कानूनों को महीने के आखिरी सप्ताह में होने वाले संसद सत्र में वापस लिया जाएगा। PM मोदी द्वारा निर्णय लेने के बाद ही कांग्रेस (Congress) तथा अन्य पार्टियों के नेता ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

नेता से लेकर अभिनेता तक कर रहे हैं ट्वीट

पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों (Farm Bills) को वापस लेने के बाद ही कई अहम नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ट्वीट कर खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं। इस निर्णय से पंजाब (Punjab) तथा उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP)  को लाभ मिलने वाला है। जैसा कि आपको पता है की पश्चिमी यूपी (Western UP) में ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं। यहां के किसानों से वोट लेने के लिए यह निर्णय लेना बहुत जरूरी था। राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस से इस निर्णय से भारतीय जनता पार्टी को सीधे चुनाव में लाभ मिलने वाला है।

ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की जानकारी मिलने के बाद ही टीएमसी पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया है। ममता बनर्जी ट्वीट करते हुए लिखती है कि “सभी किसानों को हार्दिक बधाई। जो किसान लगातार अपनी मां गों के लिए सीमा पर बैठे थे। जिन किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा बर्ताव नहीं किया। यह आप लोगों की जीत है। इसमें आपके कई रिश्तेदार इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके साथ मेरी संवे दना है।

Also Read:- PM मोदी ने किया कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान, असदुद्दीन ओवैसी ने कह दी ये बात…..

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दिया धन्यवाद

पीएम मोदी के द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के निर्णय के बाद ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए किसानों को बधाई दिया है। वहीं दूसरी तरफ राजनीति के जानकार यह भी कयास लगा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव में एक साथ आ सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह भी ट्वीट कर यह सं केत देते नजर आ रहे हैं कि वह बीजेपी के साथ आ सकते हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles