21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Rishi Sunak कितनी सम्पति के मालिक है ! जानिए अमीर लोगो सूचि में कौनसे स्थान पर है…

ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सुखियो में है। और वजह है भारतीय मूल का होना। ऋषि सुनक पहली बार चर्चा में नहीं आये है। इससे पहले भी वो खबरों में रहे है। और उसकी वजह है उनकी सम्पति। उनका नाम ब्रिटेन के नामी अमीरो में भी शामिल होता है। तो चलिए जानते है कितनी सम्पति के मालिक है ब्रिटेन के बने नए प्रधानमंत्री।

Rishi Sunak के पास 730 मिलियन पाउंड की सम्पति !

एक इंडियन होटल में वेटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के पास कितनी सम्पति है। इस बात का अंदाज़ा ये सुन कर ही लगाया जा सकता है – कि उनकी पत्नी भारतीय IT कंपनी Infosys के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी के पास इंफोसिस में अरबों की हिस्सेदारी भी है। बात करे सुकर की सम्पति के बारे में तो – उनके पास करीब 730 मिलियन पाउंड की सम्पति है। और ये भारतीय करेंसी में लगभग 68,41,19,08,003.10 रूपये है। लोग उनकी नेटवर्थ को जानने में खासी रुच्ची ले रहे है। और वो भी तब जब वो ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने।

Read more:  Rishi Sunak को अपनों ने ही दिया बड़ा धोखा! ‘सांसदों’ ने खेल दिया बड़ा खेल….

ऋषि सुनक निवेश बैंक में विश्लेषक थे !

राजनीती के अखाड़े में उतरे से पहले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) निवेश बैंक में विश्लेषक के पद पर तैनात थे। लेकिन राजनीति में उतरने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ दिया। लेकिन उनकी सम्पति का इज़ाफ़ा उनकी शादी के बाद हुआ। इसकी वजह थी उनकी पत्नी अक्षता के पास भारत की बड़ी IT कम्पनी इंफोसिस में भागीदारी होना। अक्षता इंफोसिस के संस्थापक और भारत में सबसे अमीर व्यक्तिओ में से एक नयारण मूर्ति की बेटी है। जिसके चलते उनके पास कंपनी के करीब 0.93 % की हिस्सेदारी है। और ऐसे में उनके पास मौजूदा शेयर की कीमत करीब 690 मिलियन पाउंड है। ये सम्पति देखत हुए ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को भी पीछे छोड़ सकती है। ऐसा ये अनुमान है। वहीं पत्नी के हिस्से आने वाली मोटी रकम के दम पर सुनक ब्रिटेन में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 222 वें नंबर पर रहे हैं।

सम्पति का इज़ाफ़ा उनकी शादी के बाद !

पत्नी की सम्पति के चलते ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हमेशा से राजनीति में एंट्री लेने के बाद विपक्ष के निशाने पर आते रहे है। बताते चले की प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने से पहले ही सुनक ने अपनी करीब 7 मिलियन पाउड की आलीशान हवेली के अंदर करीब 400,000 से ज्यादा का बेहतरीन स्विमिंग पूल तैयार कराया था। वहीं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की इंफोसिस शेयरों में आई बढ़ोतरी के बाद संपत्ति करीब 1.2 बिलियन डॉलर हो गई है।

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles