17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

राजस्थान में अमित शाह ने कही ये बात….

साल 2023 में राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करना शुरू कर चुकी है। हाल ही में देश के गृह मंत्री (Home Minister) और भारतीय जनता पार्टी के एक अहम नेता अमित शाह (Amit Shah) राजस्थान दौरे पर गए थे। राजस्थान दौरे पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कौन देखे जाएंगे इस बारे में जानकारी दी है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

वसुंधरा राजे या सतीश पुनिया होगा सीएम

आपको बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो स मूहों में बंटी हुई है। अगर इन दोनों की बात करें तो इसमें सतीश पुनिया (Satish Poonia) और वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje) का स मूह शामिल है। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के कई नेता वसुंधरा राजे के साथ सहमति दिखाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी नेता हैं जो सतीश पूनिया को अगले मुख्यमंत्री (CM)के रुप में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि राजस्थान के नागरिक यह जानना चाहते हैं कि आखिर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।

Also Read:-Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: घर खरीदने के लिए मोदी सरकार दे रही पैसा, जल्दी करें आवेदन…

भाजपा की कार्यसमिति में अमित शाह हुए शामिल

हाल ही में अमित शाह भाजपा की कार्यसमिति में शामिल होने के लिए जयपुर गए थे। जयपुर में उनकी मुलाकात राजस्थान के कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं अमित शाह अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जैसे नेताओं से भी मुलाकात कर रहे थे। इन नेताओं से मुलाकात करने के बाद ही कई लोग यह कयास लगा रहे थे कि अमित शाह राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखे जाने वाले नेता के बारे में जानकारी देंगे।

बीजेपी की तरफ से कौन होगा अगला मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके बारे में ना सिर्फ राजस्थान के बल्कि कई अन्य राज्यों के लोग भी जानना चाहते थे। हालांकि बीते दिनों अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि जो भी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेगा उसे भरपूर लाभ मिलेगा। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के साथ कई लोग सहमति दिखा रहे थे। हालांकि वर्तमान समय में वसुंधरा राजे बीजेपी से दूर होती नजर आ रही है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles