23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

IAF Mi17V5 Helicopter : जाने कैसी हैं बिपिन रावत की स्थिति…

तमिलनाडु (Tamil naidu) के कुन्नूर (Kunnor) से एक बहुत ही अहम खबर आ रही है। एक सेना का हेलीकॉप्टर (IAF Mi17V5 Helicopter) तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रै श हो गया है। इसमें सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ ही साथ कई अन्य लोग सवार थे। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे और कितने लोग इस दुनिया (World) को अलविदा कह गए। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि उन लोगों को कहां ले जाया गया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

11 लोग इस दुनिया को कह गए अलविदा

आपको बता दें कि सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें से 11 लोग इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं दूसरी तरफ अन्य लोगों की हालत ना जुक बताई जा रही है। सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल (Hospital) में भ र्ती किया गया है। बिपिन रावत की हालत भी ना जुक बताई जा रही है। मिल रही खबरों के मुताबिक इन अधिकारियों में ब्रिगेडियर एल एस लीडर और कर्नल हरजिंडर सिंह(Harinder Singh),लांसनायक विवेक (Lt. Vivek) और, हवलदार सतपाल (Hawaldar Satpal) शामिल थे।

Also Read:-टॉप 5 में शामिल होकर भारत ने रच दिया इतिहास, देखें रैंकिंग..

बिपिन रावत समेत अन्य 14 लोग थे सवार

मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार सेना के हेलीकॉप्टर (Helicopter) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ ही साथ कुल 14 लोग स्वर थे। सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी दस्तावेज में आप उन लोगों के नाम देख सकते हैं जो लोग सेना के हेलीकॉप्टर में सवार थे। सोशल मीडिया यूजर्स को जानकारी मिलने के बाद ही ट्विटर के माध्यम से बिपिन रावत को लेकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी सुरक्षा को लेकर बात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे प्रार्थना

लोगों को जानकारी मिलने के बाद ही सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को लेकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वीडियो देखने के बाद अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को साझा भी कर रहे हैं। हम आपके लिए कुछ ट्वीट्स (Tweets) संलग्न कर रहे हैं जिसे देखने के बाद आप सहमत हो जाएंगे कि भारत के लोग किस तरफ से बिपिन रावत से जुड़े थे। साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स सीडीएस बिपिन रावत को लेकर तरह तरह कि बातें भी कर रहे हैं।

https://twitter.com/MoShari28115784/status/1468497403452002305?t=9p3r1jbBK4UCH0X6zfMA2g&s=19

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles