28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

डोनाल्ड ट्रम्प की ट्विटर पर होगी वापसी? एलान मस्क ने ट्वीट कर खुद कही ये बात…..

एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाए जाने की मांग उठ रही है. हालांकि, कई लोग इसके विरोध में भी हैं. इन सबके बीच, एलन मस्क ने शनिवार को एक ट्विटर पोल किया है. इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खाते को बहाल किया जाना चाहिए?

मस्क के इस ट्विटर पोल में हर घंटे 10 लाख लोग वोट डाल रहे हैं. अब तब 80 लाख ज्यादा से लोगों ने इस पोल में वोट किया है. खबर लिखे जाने तक ट्रंप की ट्विटर पर वापसी के पक्ष में 52.5 प्रतिशत तो इसके विरोध में 47.5 प्रतिशत लोग थे.

डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट साल 2021 में हुआ था सस्पेंड

डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को 2021 में पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया था. अमेरिका में हुए चुनाव के बाद जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर जमकर उपद्रव मचाया था. भीड़ के इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ट्विटर ने पहले ट्रंप का अकाउंट 12 घंटों के लिए सस्पेंड किया था. इसके बाद ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया था.

डोनाल्ड ट्रम्प

 

एलन मस्क के आने के बाद तेज़ हुई चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल हिंसा के बाद 8 जनवरी 2021 को ट्विटर ने बैन कर दिया था. लंबे विवाद के बाद एलन मस्क ने 27 अक्तूबर 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है. उसके बाद से मस्क से मीडिया व ट्विटर के जरिए बार-बार सवाल किया जा रहा है कि ट्रंप की ट्विटर पर कब वापसी होगी?

elon musk

Read More: Elon Musk ने ट्विटर पर कब्जा करते ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ किया ये…….

नवंबर में मस्क ने दिया था जवाब

इससे पहले एक नवंबर को ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा था कि यदि मुझे इस सवाल के साथ हर बार एक डॉलर मिलते तो आज ट्विटर के पास खूब पैसा होता. मस्क का इशारा इस ओर था कि उनसे यह सवाल असंख्य बार पूछा जा चुका है, सवाल सशुल्क होता तो ट्विटर मालामाल हो जाता.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles