25.2 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

नही रहीं फेमस एक्ट्रेस तब्बसुम,अरुण गोविल से था खास रिश्ता…..

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम रहीं तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं हैं. शुक्रवार 18 नवंबर की शाम इनका कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. वो 78 साल की थीं. एक्ट्रेस के बेटे होशांग ने बताया कि शुक्रवार रात 8:40 पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से वो गुजर गईं. मुंबई में 21 नवंबर को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है.

तबस्सुम के मां बाप ने अलग रखा था नाम

तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था, जो एक स्वतंत्रता सैनानी थे. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. वो भी स्वतंत्रता सैनानी थीं. साथ ही एक पत्रकार और लेखिका भी थीं. इनके पिता ने उनकी मां के धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया था. वहीं उनकी मां ने उनके पिता के धर्म को ध्यान में रखते हुए उनका किरण बाला रखा था.

तबस्सुम

बेबी तबस्सुम के रूप में की थी शुरुआत

1947 में फिल्म ‘नरगिस’ से बेबी तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस बाद उन्हें मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन, सरगम, छोटी भाभी और दीदार संग ढेरों फिल्मों में देखा गया. फिल्म ‘बैजु बावरा’ में उन्होंने मीना कुमारी के बचपन का रोल निभाया था. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने वापसी की थी. 1960 में उन्हें फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में देखा गया.

baby तबस्सुम

Read More: Arun Govil हैं कितनी करोड़ के मालिक, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ…

अरुण गोविल के भाई से की थी शादी

तबस्सुम ने ‘रामायण’ फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम होशांग गोविल है. होशांग ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया था. उन्हें फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘करतूत’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल में भी काम किया. 2009 में होशांग की की बेटी और तबस्सुम की पोती खुशी ने फिल्म ‘हम फिर मिले ना मिले’ से अपना डेब्यू किया था.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles