20.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Elon Musk ने ट्विटर पर कब्जा करते ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ किया ये…….

Elon Musk ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, यह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है. मस्‍क के ट्विटर का CEO बनने के बाद हॉलीवुड सेलिब्रिटी एम्‍बर हर्ड (Amber Heard) ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. एम्‍बर हर्ड अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हारने के कारण भी सुर्खियों में आई थीं. इस वजह से उन्‍हें जॉनी डेप को करोड़ों रुपये चुकाने पड़े थे. एम्‍बर हर्ड का ट्विटर से हटना इसलिए मायने रखता है, क्‍योंकि वह एलन मस्‍क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.

एम्‍बर हर्ड के ट्विटर से हटने पर लोग रिएक्‍शन भी दे रहे हैं. ट्विटर यूजर ‘That Umbrella Guy’ ने एक पिक्‍चर शेयर करते हुए बताया है कि एम्‍बर हर्ड ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. यह जानने के बाद लोग काफी मजेदार रिएक्‍शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहुत खुशी है कि वह अपना खयाल रख रही हैं. कई लोगों ने अटकलें पोस्‍ट की थीं कि उनका ट्विटर हैंडल डिलीट किया जा सकता है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एम्‍बर हर्ड ने ट्विटर क्‍यों छोड़ा. उनकी तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

Elon Musk के साथ रेलशनशिप में थीं एम्‍बर

Elon Musk और एम्बर हर्ड रिलेशनशिप में रह चुके हैं. एम्बर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप(Johnny Depp) के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी थीं. बात करें जॉनी डेप से उनके रिलेशनशिप के बारे में, तो दोनों की मुलाकात साल 2010 में ‘द रम डायरीज’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने साल 2015 में शादी की, लेकिन एक साल बाद ही अलग हो गए. आखिरकार साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. एम्‍बर हर्ड और जॉनी डेप के रिश्‍ते खत्‍म होने के बाद एम्‍बर का नाम एलन मस्‍क के साथ जोड़ा गया.

दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सबसे पहले साल 2016 में इनके बारे में बातें सामने आईं.कहा जाता है कि दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक नहीं किया। ऐसा भी कहा जाता है कि एम्‍बर और एलन एक साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और 2017 में अलग हो गए. हालांकि 2018 में फ‍िर दोनों के साथ होने की खबरें सामने आईं, लेकिन यह सिलसिला कुछ महीने ही चल पाया.

एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद एम्‍बर हर्ड अकेली नहीं हैं, जिन्‍होंने इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को अलविदा कहा है, केन ओलिन, टोनी ब्रेक्सटन जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर को छोड़ा है.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles