23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

मंत्री नहीं बने सुशील मोदी पर तेज प्रताप का तंज…

बुधवार की शाम को केंद्र की मोदी सरकार(Modi Government) का मंत्रिमंडल विस्तार पूरा हो गया है। मंत्रिमंडल विस्तार(Cabinet Expansion) काफी आश्चर्य में डालने वाला था। चार बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। इनमें रविशंकर प्रसाद(Ravi Shankar Prasad), प्रकाश जावड़ेकर(Prakash Javadekar), डॉ. हर्षवर्धन(Harsh Vardhan), रमेश पोखरियाल निशंक(Ramesh Pokhriyal) के नाम शामिल है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिली। कुल मिलाकर मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब कैबिनेट में काफी अनुभवी मंत्री(Minister) है।

सुशील मोदी को नहीं मिली कैबिनेट में जगह

कैबिनेट विस्तार(Cabinet Expansion) से पहले ये चर्चा थी कि बिहार(Bihar) से भाजपा(BJP) के नेता राज्यसभा सांसद सुशील मोदी(Sushil Modi) को मंत्री पद दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने चुटकी ली है।

ट्वीट कर तेज़ प्रताप यादव ने कसा तंज

सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा- मंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए सुशील मोदी ने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे वे संभालकर रखें। जल्‍दी ही तेजस्वी(Tejashwi Yadav) के शपथ ग्रहण में पहनेंगे। उनके लिए एक कुर्सी रिजर्व रखी जाएगी। सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं] सुशील मोदी को सांत्वनाएं।

Also Read:- कौन होगा PM मोदी का विकल्प? लालू ने दिया जवाब…..

JDU एक विशेष जाति की पार्टी- तेज प्रताप यादव

अपने एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने जेडीयू को आड़े हाथों लिया और लिखा- आरसीपी सिंह (RCP Singh) काे नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने से स्‍पष्‍ट हो गया कि जेडीयू एक विशेष जाति (कुर्मी) की पार्टी है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles