27.8 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

Shraddha Murder Case:”हां,गुस्से में मैने श्रद्धा को..” जज के सामने पहली बार आफताब ने कुबूला गुनाह,लेकिन चल दी ये चाल!

Shraddha Murder Case: मुंबई की श्रद्धा वालकर ह त्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था . कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत अगले चार दिन के लिए बढ़ा दी है. विशेष सुनवाई में आफताब को न्यायालय में पेश किया गया गया था. गौरतलब है कि आरोपी आफताब का आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी. उधर, कोर्ट में आरोपी आफताब ने जज के सामने भी कबूल कर लिया है कि उसने श्रद्धा की ह त्या की थी. ह त्याकांड को गुस्से में अंजाम दिया गया था.

आफताब ने कहा कि “मैंने पुलिस सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टु कड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं”. उसने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ. ह त्या गुस्से में की. उसने अंग्रेजी में ही सारे सवाले के जवाब दिए. वह पुलिस की पूछताछ में भी अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देता है.

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case में बढ़ी आफताब की रिमांड

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था. पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह लगातार अपने बयानों को बदल रहा है. वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है.

Read More: Shraddha Murder Case: आफ़ताब श्रद्धा को जबरदस्ती खिलाता था ये! जानकर उड़ जाएंगे होश……

आफताब ने किए थे शव के 35 टुकड़े

आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की ह त्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आफताब ने यह ह त्या मई में की थी. ह त्या के बाद उसने बेरहमी से शव के 35 टुकड़े किए और एक-एक कर उन्हें रोज फेंका करता था.

हम आपको बता दें कि इस मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. देश भर के लोगों में मामले को लेकर रोष बना हुआ है. लोगों की मांग है कि इस मामले में आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. अब तक हत्या में इस्तेमाल किया हुआ हथियार और श्रद्धा का मोबाइल पुलिस को नहीं मिल पाया है.

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles