28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

Viral Video: इस कपल ने इंडियन आर्मी को शादी में आने का भेजा न्यौता, सेना ने दिया ये जवाब…

Viral Video: जब भी कोई कपल शादी के रिश्ते में बंधते हैं तो वो ये सोचते हैं कि कैसे अपनी शादी को ख़ास बनाया जाए. लोग अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को न्यौता देते हैं. कभी आपने सोचा है कि किसी शख्स ने अपनी शादी का कार्ड दोस्तों या परिवारवालों के साथ-साथ इंडियन आर्मी को भी भेजा हो. शायद नहीं सुना होगा लेकिन ये सच है. राहुल नाम के एक लड़के ने अपनी शादी में भारतीय सेना को भी बुलाया है. ये शादी 10 नवंबर को हुई है. मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है.

कुछ ऐसे दिया न्यौता

Viral Video

यहां राहुल की शादी कर्तिका से होनी थी. शादी के कार्ड में लिखा है, ‘प्यारे हीरोज, हम (राहुल और कर्तिका) 10 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. हम देश के प्रति आपके प्यार, दृढ़ता और देशभक्ति के आभारी हैं. हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके आभारी हैं. आपकी वजह से हम चैन से सो पाते हैं. आपकी वजह से ही हम खुशी से शादी कर पा रहे हैं. हम आपको हमारी शादी में इन्वाइट करते हुए काफी खुश हैं. हम आपकी उपस्थिति की उम्मीद करते हैं.’ इस शादी का कार्ड काफी वायरल है.

Read More: Viral Video: साधु ने कर दी बिना सहयता के पहाड़ पर सीधी चढ़ाई, निचे खड़े लोग देखते रह गए

इंडियन आर्मी ने दिया ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Army (@indianarmy.adgpi)

जब ये कार्ड भारतीय सेना के पास पहुंचा तो सेना ने भी उन्हें बधाई दे दी. इंडियन आर्मी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभकामनाएं. भारतीय सेना राहुल और कर्तिका को शादी का कार्ड भेजने के लिए धन्यवाद देती है. साथ ही एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी देती है.’ अब ये पोस्ट खासा वायरल हो रहा है. सेना को कार्ड भेजने के मामले पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हर देशवासी सेना का ऋणी है. हर भारतवासी के मन में सेना के प्रति इतना ही सम्मान होना चाहिए. लोगों ने इस इनिशिएटिव के लिए राहुल और कर्तिका की भी तारीफ की है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles