26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Kuno National Park लाया गुड न्यूज़! इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार…..

Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट आने के बाद अब रोजगार बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास शुरू किए गए हैं. कूनो नेशनल पार्क द्वारा एक निजी संस्था के विशेषज्ञों के माध्यम से 30 सहरिया आदिवासी युवाओं सहित कुल 60 युवाओं को गाइड बनाने के लिए प्रथम चरण के लिए चयनित किया है. ये सभी आसपास के स्थानीय गांवों के निवासी हैं.

इतने युवाओं को दी गई ट्रेनिंग

इनमें 60 युवाओं को ट्रेनिंग एक सप्ताह पहले अलग-अलग स्थानों जैसे अगरा और सेसईपुरा में दे दी गई. ट्रेनिंग मिलने के बाद ये 60 युवा कूनो में आने वाले पर्यटकों को गाइड बनकर पार्क घूमा सकेंगे. उनके साथ पार्क की अहम जानकारियां साझा कर सकेंगे.

ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को कूनो नेशनल पार्क की स्थापना के अलावा कई जानकारियां दी जा रही हैं. वहीं नामीबिया से लाए  8 चीतों और अन्य वन्यजीवों के बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है. जिससे यह युवा गाइड बनकर पर्यटकों को कूनो और वन्यजीवों की हर छोटी से लेकर बड़ी जानकारी तक दे सकें.

Kuno National Park में युवाओं को मिलेगा रोजगार

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. जिसमें लास्ट बिल्डर्नस फाउंडेशन द्वारा हमने हमने स्थानीय 60 युवाओं को रोजगार देने के लिए गाइड का प्रशिक्षण दिलाया हैं, जिन्हें बेंगलुरु से डॉक्टर अर्जुन, मुंबई से कैदार भिड़े, गौरव सिरोडकर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

हम आपको बता दें, कूनो नेशनल पार्क देश का पहला चीता सेंचुरी के रूप में विकसित हो रहा हैं. यहां देश में 70 साल बाद चीतों को  बसाया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही रही है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी पहुंचेंगे.

कुछ दिनों पहले भी चीतों के आने के बाद गांवों के लोगों रोजगार के नए सपने दिखाए गए थे. अब रोजगार को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो चूका है.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles