23.4 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

पुंगनुर होती है सबसे छोटी नस्ल की गाय, इनके दूध में होती है सबसे ज्यादा ताकत….

भारत में गायों की 50 देसी नस्लें हैं, हर एक नस्ल की अपनी खासियतें हैं, ऐसी ही एक विलुप्त होती नस्ल है पुंगनुर होती है सबसे छोटी नस्ल की गय, इनके दूध में होती है सबसे ज्यादा ताकत…. है, जो अपनी छोटे कद के लिए मशहूर है. इसी नस्ल का संरक्षण कर रहे हैं. जिनका नाम है कृष्णम राजू. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के लिंगमपट्टी गाँव में 4 एकड़ में फैली पुंगनूरू गोशाला में पुंगनूर गायों में 300 से अधिक गोवंश हैं, जिसे करीब 15 साल पहले कृष्णम राजू ने एक गाय से शुरू किया था.

गोशाला शुरू करने के बारे में डॉ कृष्णम राजू बताते हैं, “शुरू से ही मुझे गायों से लगाव था, फिर मुझे पुंगनूर के बारे में पता चला. शुरू में एक गाय लेकर आया, जिसका गुंटूर के सरकारी फार्म पर आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन कराया था, उसके बाद फिर तो इनकी संख्या बढ़ने ही लगी.

वो आगे कहते हैं “पुंगनुर होती है सबसे छोटी नस्ल की गय, इनके दूध में होती है सबसे ज्यादा ताकत. एक प्राचीन नस्ल है, यह एक ऋषि-मुनि भी इस नस्ल को पालते थे, इस छोटी गाय को ज्यादा खिलाना भी नहीं होता, जबकि इसका दूध भी बढ़िया होता है. लेकिन धीरे-धीरे विदेशी नस्लों के आने के बाद से हमारी देश की पुरानी नस्ले विलुप्त होने लगी, उन्हीं में से एक पुंगानुर भी थी.”

Read More: 55 साल के नौकर से 22 साल की लड़की ने रचाई शादी, वजह जान आपके उड़ जाएंगे होश….!

पुंगनुर होती है सबसे छोटी नस्ल की गय, इनके दूध में होती है सबसे ज्यादा ताकत…. मुख्य रूप से दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की नस्ल है, गाय की इस नस्ल का नाम दक्कन पठार के दक्षिण-पूर्वी सिरे पर स्थित चित्तूर जिले के पुंगनूर के नाम पर रखा गया है. पुंगनूर नस्ल के दूध में वसा की मात्रा अधिक होती है और यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है. गाय के दूध में सामान्य रूप से वसा की मात्रा 3 से 3.5 प्रतिशत होती है, जबकि पुंगनूरू नस्ल के दूध में 8 प्रतिशत वसा होता है.

पुंगनुर

 

 

पुंगनुर गायों की संख्या हुई कम

नस्ल सर्वेक्षण के आधार पर नस्लवार पशुधन जनसंख्या-2013 के अनुसार आंध्र प्रदेश में पुंगानुर गायों की संख्या सिर्फ 2,772 थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पुंगानुरू नस्ल के संरक्षण पर काम हो रहा है. जबकि साल 2019 में की गई 20वीं पशुधन‍संगणना और‍ एनबीएजीआर के अनुसार पुंगानुर गोवंश की संख्या 13275 है. यह देश में सबसे कम संख्या वाली गोवंश नस्लों में तीसरे नंबर है। सबसे कम संख्या वाली गायों की बात करें तो बेलाही नस्ल की गायों की संख्या सबसे कम 5264 है। दूसरे नंबर पर पणिकुलम तीसरे नंबर पर पुंगानुर चौथे पर वेचुर और पांचवे नंबर पर डागरी है.

छोटे कद के होते हैं पुंगानुर

पुंगानुर के छोटे कद की वजह से इसे काफी लोग पसंद करने लगे हैं. कृष्णम राजू बताते हैं, “ये पूरे देश में किसी भी राज्य में सर्वाइव कर सकती है, दिल्ली, यूपी, बिहार, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों के लोग भी लोग गाय ले गए हैं.”

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles