23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

जानिए कितनी होती है IPS अधिकारी की सैलरी? कार से लेकर घर तक, मिलती हैं ये विशेष सुविधाएं….

लाखों बच्चे हर साल यूपीएससी(UPSC) परीक्षा की तैयारी करते हैं। बहुत सारे छात्र तो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपना घर छोड़कर यूपी, बिहार, बंगाल कई शहरों से दिल्ली में आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं। कुछ छात्र तो सालों साल यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में ही लगे रहते हैं। वे इस कदर परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं कि उन्हें दुनियादारी से कोई मतलब ही नहीं होता उनका बस एक ही मकसद होता है। UPSC कि परीक्षा में चयनित होना इसके लिए स्टूडेंट्स रात दिन एक कर देते हैं। लाखों बच्चे हर साल यूपीएससी का एग्जाम देते हैं परंतु चुनिंदा स्टूडेंट्स इस परीक्षा में कामयाब हो पाते हैं।

कई मुख्य पदों को संभालते हैं चयनित छात्र

दरअसल परीक्षा में चयनित हुए छात्र को आईपीएस (Indian Police Service) अधिकारी बनने का मौका मिलता है। भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के बाद वह छात्र कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए कई बड़े मुख्य पदों तक पहुंचते हैं। जिसमें एसपी, एसएसपी, डीसीपी और डीजीपी कमिश्नर तक शामिल होते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने के बाद आईपीएस कैंडिडेट्स को सैलरी कितनी मिलती है।

56 हजार 100 है शुरुआती सैलरी

किसी भी आईपीएस अधिकारी की न्यूनतम सैलरी 56 हजार 100 रुपए से शुरू होती है और उसे डीजीपी बनने के बाद यह सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपए हो जाता है। आईपीएस अधिकारियों को कई अन्य विशेष सुविधाएं भी दी जाती है। किसी भी एक आईपीएस अधिकारी को सबसे पहले तो रहने के लिए एक घर मिलता है। घर का साइज उनके पद के आधार पर निर्धारित होता है। उन्हें एक सरकारी वाहन भी दी जाती है। सरकारी वाहन भी पद के अनुसार होता है अगर ऊंचे पद पर हो तो महंगी गाड़ी और अगर नीचे हो तो उससे थोड़ी सस्ती पद के आधार पर यह क्रम से घटता बढ़ता रहता है।

Also Read:- ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन के Whatsapp चैट लीक, भेजे थे ये मैसेज…

पद के आधार पर सैलरी का विभाजन

एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 67 हजार 700 रुपए बेसिक सैलरी होती है।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 78 हजार 800 रुपए मासिक सैलरी।

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 1 लाख 18 हजार 500 रुपए मासिक सैलरी।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 31 हजार 100 रुपए मासिक सैलरी।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- इस पद पर 1 लाख 44 हजार 200 रुपए सैलरी होती है।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 5 हजार 400 रुपए सैलरी होती है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- मासिक सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपए होती है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles