24.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

खुशखबरी: मोदी सरकार इस माह देगी मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन, आप भी इस तरह उठाएं लाभ….

अगर आप भी रसोई गैस का इस्तेमाल कर खाना बनाते हैं और रसोई गैस का कनेक्शन(LPG connections) लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर साबित हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना(Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत फ्री में रसोई गैस कनेक्शन दी जाती है। बिजनेस स्टैंर्ड में छपी खबर के अनुसार इसी इसी माह यानी जून में PMUY का अगला चरण शुरू होने की कगार पर है। बताया यह जा रहा है मौजूदा समय में केंद्र सरकार द्वारा जारी योजना भी पहले जैसा ही होगा नियमों में बदलाव नहीं किया जाएगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY के अगले चरण की रूपरेखा को तैयार कर लिया है और इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। अगले महीने इसे शुरू करने की कयास लगाई जा रही है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कौन–कौन उठा सकता है लाभ

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के रूप में सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का काम करती है। यह कनेक्शन परिवार की महिलाओं के नाम पर दिया जाता है। इससे मुख्यतः ग्रामीण भारत में रहने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिलती है।

वित्त मंत्री द्वारा किया गया ऐलान

आपको बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (Ujjwala) के विस्तार का ऐलान किया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि एक करोड़ और लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाने के लिए विचार-विमर्श की जा रही है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाया था। वह लोग दोबारा से इस साल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह आप बिना किसी साइबर कैफे वाले को पैसा दिए खुद से ही घर बैठे-बैठे फार्म कैसे भर सकते हैं।

Also Read:- किशनगंज के SDM शाहनवाज की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल, युवक ने लगाया आरोप

ऐसे करें आवेदन

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें। वेबसाइट खोलते ही होम पेज नजर आने लगेगा। आप डाउनलोड फॉर्म पर जाकर क्लिक करें। डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करते ही आपको सामने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म नजर आ जायेगा। इसे आपको भरना होगा। इसमें अपना नाम, ई-मेल आइडी, फोन नंबर, एक कैप्चा भरना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी जेनरेट करने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles