26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

लालकिले में परिदा भी नहीं मार सकेगा पर, लगेगा ये खास सिस्टम…

पिछले कुछ दिनों से देश में कई नए तरह के खत रे देश के सामने आ गए है। स्वतंत्रता दिवस भी करीब आ गया है। लालकिले(Red Fort) की प्राचीर से प्रधानमंत्री एक बार फिर से राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे। मगर पिछले कुछ समय से देश में हो रही हरकत से लालकिले की सु रक्षा पर खत रा मंडरा रहा है। इस से निपटने के लिए लालकिले में इस बार नए सिस्टम लगाए जा रहे है। इस रिपोर्ट में जानिए इस सिस्टम में क्या खास है।

लालकिले में लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

हाल फिलहाल में ड्रोन(Drone) से तमाम तरह के काम किये जा रहे है। ड्रोन की मदद से दूर बैठे हुए भी किसी हरकत को अंजाम दिया जा सकता है। पाकिस्तान से सटे भारतीय इलाकों में सेना ने ड्रोन देखें है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ड्रोन से कुछ गलत हरकत को अंजाम दिया जा सकता है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार लालकिले की सु रक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को सु रक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। कार्यभार संभालने के बाद राकेश अस्थाना ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से मीटिंग की है।

लालकिले के 3 किलोमीटर में परिदा भी पर नहीं मार सकता पर

ड्रोन हम ले की संभावना को देखते हुए लाललिले की सु रक्षा को चैक चौबंद कर दिया गया है। लाललिले पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम की खासियत यह है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल से तीन किलोमीटर पहले ही संदिग्ध ड्रोन को जाम करके गिरा दिया जाएगा। इसके लिए तमाम एजेंसियों ने तैयारी पूरी कर ली है।

Also Read:- हिंदुस्तान को अंधेरे में डूबा रही ‘मुफ्त की बिजली’ वाली पॉलिसी..

बैठक में समय बर्बाद न करें, जनता के बीच रहकर रखें पैनी नजर

मुख्यालय सूत्रों के अनुसार राकेश अस्थाना के साथ बैठक में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सुरक्षा यूनिट, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच समेत नई दिल्ली, मध्य व उत्तरी जिले व अन्य यूनिटों के विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारी शामिल थे। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की जनता के बीच रहकर, लोकल इनपुट के आधार पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles