21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

कंगना रनौत की फ़िल्म थलाइवी ने पाकिस्तान में मचाई धूम, हुई ट्रेंड

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी फैंस के बीच हलचल मचा रही है. जे. जयललिता (J.Jayalalithaa) की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्रेंड कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. हालांकि पाकिस्तान में फिल्म के ट्रेंड करने की वजह अलग है.

क्यों ट्रेंड कर रही हैं थलाइवी?

पाकिस्तान में फिल्म की निं दा करते हुए लोग ट्वीट कर रहे हैं जिसके चलते रविवार को ये फिल्म पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी. मालूम हो कि फिल्म को कुछ दिन तक थिएटर्स में चलाने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट शेयर की जिसमें ‘थलाइवी’ (Thalaivi) टॉप पर थी.

‘देशद्रो ही सिर्फ भारत में नहीं’:

यही वजह थी कि ये फिल्म पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हंसी मजाक में कहें तो जानकर तसल्ली हुई कि देशद्रो ही सिर्फ इसी देश में नहीं हैं.’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म में तमिलनाडु की दिवंगत दिग्गज राजनेता जे.जयललिता (J.Jayalalithaa) का किरदार निभाया है. फिल्म में अरविंद स्वामी और नसार ने भी अहम किरदार निभाए हैं. ये एक मल्टीनेशनल बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें जयललिता (J.Jayalalithaa) की जिंदगी को बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कुछ नई फिल्में जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं. इनमें एक्ट्रेस की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) शामिल हैं.

Also Read : कंगना निभाएंगी माता सीता का रोल, करीना की हुई छुट्टी, जयसिया राम लिख कंगना ने बताया…

कंगना रनौत अब एक ऐसी शख़्सियत बन चुकी हैं जिनका जोड़ नहीं है. कई बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनके फ़िल्मों का चयन करने का तरीक़ा भी हट कर है. एक बात जो उन्हें बाँकी ऐक्ट्रेस से अलग करती है वो है उनका देश प्रेम. राष्ट्र भक्ति उनमें कूट कूट कर भरी है. इस मामले में वो काफ़ी वोकल रहतीं हैं. इस वजह से कई लोग उन्हें अलग तरीक़े से देखते हैं…और उनका वि रोध भी होता है.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles