17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Crypto Update: वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने Bitcoin को लेकर कही ये बात….

क्रिप्टोकरंसी (crypto currency) को लेकर बीते कई दिनों से खबरें (News) आ रही थी। कुछ लोग यह कह रहे रहे थे कि भारत (India) में अब क्रिप्टो करेंसी कामयाब नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग क्रिप्टोकरंसी को लेकर यह भी कह रहे थे कि क्रिप्टोकरंसी को भारत सरकार (Indian Government) बै न नहीं कर सकता। आज क्रिप्टोकरंसी को लेकर भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक बहुत ही अहम बयान दिया है। साथ ही साथ उन्होंने लिखित रूप से एक पत्र भी जारी किया है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर इस पत्र में क्या है और क्यों हो रही है इसकी चर्चा? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

क्या क्रिप्टो करेंसी हो सकता है बै न

क्रिप्टोकरंसी को लेकर निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है। क्रिप्टोकरंसी बै न होगा या नहीं इसे लेकर भी जानकारी दी गई है। मीडिया (Media) मे मिल रही खबरों के अनुसार कुछ क्रिप्टोकरंसी बै न हो सकते हैं ,तो वहीं दूसरी तरफ कुछ क्रिप्टोकरंसी के ऊपर सरकार का नियंत्रण होगा। सरकार अपनी देख रेख में ही क्रिप्टोकरंसी की मार्केट (Market) को चलने देंगे। अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाना चाहते हैं। तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाना सही है या नहीं।

क्या क्रिप्टोकरंसी को लेकर बिल लाने की है तैयारी

क्रिप्टोकरंसी को लेकर निर्मला सीतारमण ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार अभी इस पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है। लेकिन सरकार द्वारा इस पर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। क्रिप्टोकरंसी को लेकर बिल लाने की तैयारी की जा रही है। कुछ इंडियन क्रिप्टोकरंसी करेंसी भी जारी किए जाएंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी (Private crypto currency) को बै न किया जा सकता है।

Read Also:-गिरावट के बाद क्रिप्टो ने की वापसी ! भारत सरकार के निर्णय के बाद ध ड़ाम से गिरा था Crypto Market !

क्या बिटकॉइन को मिलने वाली है मान्यता

बिटकॉइन Bitcion) को लेकर बातें करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार इस पर विचार कर रही है।  फिलहाल बिटकॉइन को लेकर किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा है कि बिटकॉइन को मान्यता देना है या नहीं इस पर विचार कर रहे हैं। हालांकि बिटकॉइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market)  में बहुत ही ज्यादा मूल्य है। बिटकॉइन ही ऐसा क्रिप्टोकरंसी है जिससे यह निर्धारित होता है कि हमें अन्य करेंसी खरीदना चाहिए या नहीं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles