28.6 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

खेमचंद शर्मा ने आबकारी नीति पर कही ये बात…..

दिल्ली (Delhi) में अलग-अलग जगह खुल रहे है शराब के ठेकों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता खेम चंद्र शर्मा (KhemChand Sharma) बीते दिनों एक मा र्च निकाल रहे थे। जिसमें वहां के ग्रामीण लोगों के साथ ही साथ कई अन्य लोग शामिल हुए। जैसे कि आपको पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) दिल्ली में शराब के ठेकों का निजीकरण (privatization) कर दिया है। निजी करण होने के कारण अब गली मोहल्ले में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। गली मोहल्ले में शराब के ठेके (Wine shop) ना खुले इसके लिए ही बीजेपी के प्रवक्ता खेम चंद्र शर्मा ( Khemchand Sharma) मार्च निकाल रहे थे। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

खेम चंद्र शर्मा ने जन जागरण अभियान का किया समर्थन

खेम चंद्र शर्मा दिल्ली में खुल रहे निजी शराब के ठेको को बं द करवाने के लिए जन जागरण अभि यान का समर्थन कर रहे थे। इसमें कई स्थानीय निवासी शामिल हुए। स्थानीय निवासी अपने पूरे परिवार के साथ खेम चंद्र शर्मा का समर्थन कर रहे थे। खेम चंद शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) के माध्यम से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में आप साफ़ तौर पर खेम चंद्र शर्मा और स्थानीय लोगों को देख सकते हैं।

खेम चंद्र शर्मा ने मांगा सहयोग

बीती रात खेम चंद्र शर्मा और वहां के कुछ स्थानीय लोग दिल्ली में खुल रहे शराब के ठेके को बं द करने के लिए एक जगह बैठे थे। जहां यह लोग बैठे थे वहां उन्होंने भगवान का संकीर्तन किया। संकीर्तन करने के साथ ही साथ उन्होंने लोगों से सहयोग देने के लिए भी कहा है। खेम चंद्र शर्मा ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि न शा मत बाँटो केजरीवाल। खेम चंद्र शर्मा द्वारा ट्वीट करने के बाद ही कई लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उस स्थान पर पहुंचने की एक बात भी कर रहे हैं।

Read Also:-कांग्रेस नेता ने MCD कर्मचारियों को मुर्गा बनाकर बजाई ला ठी, देखें वीडियो…

खेम चंद्र शर्मा को मिल रहा है जन समर्थन

खेम चंद्र शर्मा द्वारा ट्वीट करने के बाद ही कई लोग उनके समर्थन (Support) में आ गए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स (Users)वीडियो देखने के बाद खेम चंद्र शर्मा की तारीफें कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनके साथ जाने की भी बात कर रहे हैं। हम आपके लिए कुछ ट्वीट्स संलग्न कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद आप सहमत हो जाएंगे कि आखिर किस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अरविंद केजरीवाल को लेकर भी ट्वीट कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles