16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

मनीष सिसोदिया पहुंचे श्री राम मंदिर के दर्शन करने…..

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इन दिनों खासा चर्चा में है। मनीष सिसोदिया एक ऐसे नेता है, जो एक समय पर राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण पर उंगली उठा रहे थे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के समय कुछ ऐसा बयान दिया था। जिसे जानने के बाद आप भी मनीष सिसोदिया की बातों से सहमत नहीं होंगे। मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी (AAP) से संबंध रखते हैं। दिल्ली में मनीष सिसोदिया समय समय पर स्कूल (Schools) के नाम पर राजनीति करते देखे जाते हैं। आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों मनीष सिसोदिया बटोर रहे हैं सुर्खियां? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

कभी राम मंदिर निर्माण पर दिया था बयान

दरअसल राम मंदिर निर्माण के समय मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर असहमति दिखाते हुए कहा था कि “अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने से अच्छा है, कोई स्कूल का निर्माण हो। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि “मैं राम मंदिर दर्शन करने नहीं जाऊंगा, राम मंदिर का दर्शन करने से अच्छा है। किसी स्कूल का निर्माण हो उसका दर्शन कर लें। उन्होंने ने कहा था कि चुनाव होने से पहले मंदिर का दर्शन करने से अच्छा है। स्कूल का दर्शन करना , अगर सारे नेता ऐसा करने लगे तो हमारे देश का हर बच्चा बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर लेगा।

ट्वीट कर राम मंदिर के दर्शन पर जाने की दी सूचना

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राम मंदिर के दर्शन पर जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर लिखा कि “आज रामलला के दर्शन करने जा रहा हूँ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की ख़ुशहाली की स त्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है। प्रभु चरणों में यही विनती है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे।

Also Read:- CM योगी ने कहा पहले “अब्बा जान” कहने वाले ही हज़म कर जाते थे राशन, लेकिन अब…..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली में नहीं बनवाए एक भी कॉलेज

आपको बता दें कि जब राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। तब मनीष सिसोदिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “अयोध्या में एक यूनिवर्सिटी बना देना चाहिए।” मनीष सिसोदिया के अयोध्या जाने पर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने सिसोदिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर की जगह कॉलेज बनाने का प्रस्ताव देने वाली AAP पार्टी दिल्ली में अपने वादे अनुसार 20 कॉलेजों में से सिंगल कॉलेज नहीं बना पाये।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles