17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Amit Shah ने सर्जिकल स्ट्रा इक की बात क्या की, थरथर कांपने लगा पाकिस्तान; खुद को बताया शांतिप्रिय..

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सर्जिकल स्ट्रा इक (Surgical Str ike) का जिक्र क्या किया, पाकिस्तान (Pakistan) थरथर कां पने लगा. इस बयान के बाद आ तंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को शां ति की बातें याद आ रही हैं. वो खुद को शां तिप्रिय करार देने में लगा है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान एक शां तिप्रिय देश है. बता दें कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में सर्जिकल स्ट्रा इक पर बयान दिया था. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत अब पहली वाली स्थिति में नहीं है, वो माकूल जवाब देना जानता है.

पाकिस्तान को लगा डर:

अमित शाह (Amit Shah) के बयान से पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्रा इक का डर सता रहा है. इसलिए वो यह बताने में लगा है कि उसे त नावपूर्ण माहौल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो एक शां तिप्रिय मुल्क है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी खबर के अनुसार, विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि PAK एक शां तिप्रिय देश है, लेकिन भारत के किसी भी ‘आ क्रामक मं सूबे’ को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

PAK ने दिया ये बयान:

पाकिस्तान ने यह भी कहा कि अमित शाह का बयान और सर्जिकल स्ट्रा इक के लिए चेता वनी देने वाला बयान गैर-जिम्मेदाराना और उत्तेजक है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘उनका भ्रमपूर्ण बयान केवल BJP-RSS गठबंधन के वैचारिक कारणों और राजनीतिक लाभ दोनों के लिए क्षेत्रीय त नाव को भड़ काने की प्रवृत्ति को दिखाता है, जो पाकिस्तान के प्रति श त्रुता पर आधारित है. जबकि पाकिस्तान एक शां तिप्रिय देश है. हम किसी भी आ क्रामक मं सूबे को पूरी तरह विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’.

क्या कहा था Amit Shah ने?

अमित शाह ने गोवा (Goa) में गुरुवार को कहा था कि सर्जिकल स्ट्रा इक भारत की रक्षा में एक नया अध्याय था. पीएम मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्रा इक एक महत्वपूर्ण कदम था. हमने संदेश दिया कि कोई भी भारत की सीमाओं पर हरकत नहीं कर सकता है. बातचीत का समय था, लेकिन अब जवाब देने का समय आ गया है. UPA सरकार की रक्षा नीति की आ लोचना करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले जब भारत की सीमा पर हम ला होता था तो बातचीत होती थी. लेकिन अब समय बद ला लेने का है.

Also Read : देश में भिंडरावाले के टी-शर्ट बेच रहा Amazon इंडिया..?

J&K के दौरे पर जाएंगे Shah:

गृह मंत्री अमित शाह का ये बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आ तंकी दह शत फैलाने में लगे हैं. इसलिए पाकिस्तान का डर बढ़ गया है. शाह 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी. गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौ खलाया हुआ है.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles